कुशीनगर में अखिलेश यादव ने भरी हुंकार, कहा- सपा के कामों की नकल कर रही भाजपा
कुशीनगर जिले के फाजिलनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार
कुशीनगर । जिले के फाजिलनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम आदमी के लिए संकट पैदा किया है। समृद्धि और विकास का ढोल बजा रही सरकार ने महंगाई बढ़ाकर लोगों की खुशियां छीन ली है। आम आदमी की हालत दयनीय है। बीजेपी वालों को बताएं कि डॉलर कहां पहुंचा और रुपया कहां गया।
सारे कारोबार हुए ठप
लॉकडाउन से लेकर कोराना तक कारोबार ठप हो गया है, सभी धंधे ठप हो गए हैं। जिनके विकास का नाम बदल दिया गया है, वे हैं बाबा मुख्यमंत्री। कुशीनगर की जनसभा में सबसे ज्यादा किसान देखे गए हैं।
#समाजवादी_विजय_यात्रा में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि 2022 में बदलाव तय है। pic.twitter.com/86RQqPJCzJ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 14, 2021
मंहगाई से बुरा हाल
हवाई यात्रा का सपना देखने वाले अगर मंहगाई के कारण चप्पल नहींं पहन सकते तो जहाज से यात्रा कैसे करेंगे? अगर किसान कोरोना काल में खेतों में काम नहीं करते तो देश कहां होता? इस समय जनता ने मुख्यमंत्री को बदलने का फैसला कर लिया है। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष हरिलाल यादव ने की।
बैठक में मौजूद लोग
पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज यादव, विधायक संजय लाठेर, इलियास अंसारी, मोहम्मद हसमुदी अंसारी, संजय गुप्ता, विपिन सिंह, डॉ। राजेश्वर सिंह, चंद्रजीत यादव, विजय यादव, ओमप्रकाश सिंह उमा, रामानंद गुप्ता, संतोष वर्मा, वीके। सिंह, विपिन यादव, भगवान सिंह, डॉ. उमेशचंद्र पांडे, बाबूसिंह यादव, प्रमोद सिंह, रामजीत पांडे, मानवेंद्र नाथ तिवारी, अवधेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :