अखिलेश यादव ने कहा कि काका गए तो अब बाबा भी जाएंगे,जाने कौन है काका ?

पहले और दूसरे चरण में हम सीटों का शतक लगा चुके हैं। तीसरे और चौथे चरण में भी इसे दोह राएंगे और सौ सीटें लेंगे।चौथे चरण तक बहुमत मिल जाएगा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मे विधान सभा चुनाव दो चरणों हो चुके है पांच चरणों मे चुनाव होने हैं । तीसरे और चौथे चरण की वोटिंग से पहले पीलीभीत पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंच पर पहुंचते ही कहा, पहले और दूसरे चरण में हम सीटों का शतक लगा चुके हैं। तीसरे और चौथे चरण में भी इसे दोह राएंगे और सौ सीटें लेंगे। चौथे चरण तक बहुमत मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े- राजनाथ सिंह बोले बीजेपी जो कहती है करके दिखाती है, सत्ता में वापस लौटे तो होली-दिवाली पर देंगे फ्री गैस सिलेंडर

अखिलेश यादव ने इस दौरान सीएम योगी पर ‘काका’ का तंज कसा। वापस हुए तीन कृषि कानून को अखिलेश यादव ने काका बताया। पीलीभीत में अपने 45 मिनट के संबोधन में अखिलेश ने कहा कि काका गए तो अब बाबा भी जाएंगे। नौजवान और किसान इस बार भाजपा की भाप निकाल देंगे। अपने भाषण के आखिर में अखिलेश यादव ने सदर सीट के प्रत्याशी डा.शैलेंद्र सिंह गंगवार, बीसलपुर में दिव्या गंगवार समेत बरखेडा के हेमराज वर्मा व पूरनपुर से प्रत्याशी आरती के लिए वोट भी मांगे। इसके बाद वह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

Back to top button