समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेदांता अस्पताल पहुँच बेनी प्रसाद वर्मा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
TheUPKhabar
Beni Prasad Verma समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ‘बाबूजी’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बेनी प्रसाद वर्मा का निधन शुक्रवार दिनांक 27.03.20 को लखनऊ में हुआ। उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में विगत कुछ समय से इलाज चल रहा था। उनके निधन की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तत्काल अस्पताल पहुंचे एवं दिवगंत बेनी बाबू के परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
Beni Prasad Verma
राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी थे।
अखिलेश यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे एवं उनका निधन पार्टी व समाजवादी आँदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है। अखिलेश यादव ने बाबूजी के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा है कि शोक की इस घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार स्वर्गीय वर्मा के परिजनों के साथ खड़ा है एवं हमेशा साथ रहेगा।
लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे बेनी प्रसाद वर्मा
समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिग्गज नेताओ में शुमार किये जाते थे बेनी प्रसाद। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे बेनी प्रसाद वर्मा। प्रदेश के कुर्मी समाज के सर्वमान्य नेता माने जाते थे बेनी प्रसाद। यूपीए 2 में केन्द्रीय इस्पात मन्त्री थे बेनी प्रसाद वर्मा। बेनी के देहावसान की खबर से जनपद में शोक की लहर.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :