आजमगढ़ में होगा सपा मुखिया अखिलेश यादव का नया कैंप आवास, शुरू हुईं तैयारियां

उत्तर प्रदेश में 15 महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए सभी पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं.

उत्तर प्रदेश में 15 महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए सभी पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(AKHILESH YADAV) ने भी 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं. पूर्वांचल की राजनीति को साधने के लिए अखिलेश यादव अब अपना नया ठिकाना आजमगढ़ में बनाने जा रहे हैं. जिले के अनवरगंज में समाजवादी पार्टी का नया कैंप आवास होगा. इसके लिए शहर से सटे मुख्य मार्ग पर एक एकड़ जमीन भी देख ली गई है. अखिलेश यादव इस कैंप आवास पर रहकर पूर्वांचल में पार्टी का वर्चस्व कायम करने पर जोर देंगे.

बता दें कि, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव(AKHILESH YADAV) आजमगढ़ में अपना नया कैंप आवास बनाने जा रहे हैं. यहां से अखिलेश यादव न सिर्प अपने संसदीय क्षेत्र पर नजर रखेंगे बल्कि पूर्वांचल की राजनीति और वोटर्स को साधने की रणनीति भी अब यहीं से तैयार की जाएगी. सपा के नए कैंप आवास का खाका तैयार किया जा चुका है और इसके लिए शहर से सटे मुख्य मार्ग पर जमीन की तलाश भी पूरी हो चुकी है. ये कैंप आवास एक एकड़ में बनाया जाएगा.

यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

वैसे तो पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी की पकड़ पहले से काफी मजबूत है और पार्टी को वहां का जनाधार हमेशा मिलता रहा है. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए अखिलेश यादव इस जनाधार को और बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. कहते हैं कि, यूपी की सत्ता पर काबिज होना है तो पूर्वांचल की राजनीति और जनाधार पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए जिसे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव(AKHILESH YADAV) बाखूबी समझते हैं और पूर्वांचल हमेशा से सपा का गढ़ माना जाता रहा है. ऐसे में अखिलेश यादव(AKHILESH YADAV) आजमगढ़ को अपना नया कैंप आवास बनाते हैं तो पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी और पूर्वांचल के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भी बढ़ेगा.

Related Articles

Back to top button