बलिया:-अखिलेश यादव जातिवादी नहीं विकासवादी नेता -अरविंद गिरी
रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर हत्याकांड मामले में बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का मुख्य आरोपी के पक्ष में बयान देना उक्त मामले पर कई सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
बलिया:- रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर हत्याकांड मामले में बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का मुख्य आरोपी के पक्ष में बयान देना उक्त मामले पर कई सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
इस गंभीर मामले को लेकर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ (120बी)के तहत मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। कहा कि पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार सुरेंद्र सिंह ही हैं। आरोप लगाया कि सुरेंद्र सिंह के दबाव में ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के बाद दुबारा छोड़ दिया।
बताया कि माननीय बैरिया विधायक को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का शह प्राप्त है, जिसके वजह से वे बड़बोले हो गए हैं।
कहा कि अपराधी की जाति देखकर मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह का साथ देने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी जातिवादी नहीं बल्कि विकासवादी नेता है।
बतलाया कि सपा कार्यकाल में बलिया में नरही थाना पर प्रशासन से हिंसक झड़प में स्वर्गीय विनोद राय के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद एवं उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी गई।
सत्ता में न रहते हुए भी उन्होंने बलिया की बेटी स्वर्गीय रागिनी दुबे की हत्या के बाद परिवार को न्याय दिलाने के साथ-साथ उन्हें 2 लाख की आर्थिक सहायता दी।
इसी प्रकार विपक्ष में रहने के बावजूद भी उन्होंने बलिया की बेटी स्वर्गीय संस्कृति राय तथा पत्रकार स्वर्गीय रतन सिंह हत्याकांड में सबको न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने के साथ-साथ परिवार को लाखों रुपए की आर्थिक मदद किया। कहां कि हमारे नेता अखिलेश यादव जी जातिवाद की नहीं बल्कि विकासवाद की राजनीति करते हैं।
जिसका जीता जागता उदाहरण बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह जी के नाम पर बना विश्वविद्यालय, ट्रामा सेंटर, प्रदेश का सबसे बड़ा पुल जनेश्वर मिश्रा सेतु ,स्पोर्ट्स कॉलेज तथा बलिया में मंगल पांडेय जी के नाम पर बना शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय है।
उन्होंने विधायक जी से प्रश्न किया कि आपकी जातिवादी मानसिकता वाली भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ – साथ बलिया में कौनसा विकास का कार्य किया है? उन्होंने विधायक जी पर चुटकी लेते हुए कहा कि विधायक जी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इसी वजह से वह जाति देख कर मुख्य आरोपी का बचाव कर रहे हैं।
बतलाया कि हत्यारोपी धीरेंद्र सिंह का पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो उसने बैरिया इंस्पेक्टर सहित पूर्ति निरीक्षक से भी दुर्व्यवहार किया है। विधायक का संरक्षण पाकर उसकी दबंगई क्षेत्र में बढ़ गई थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :