मैनपुरी। अखिलेश यादव पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर, बीजेपी के सभी वादे जुमले

समाजवादी पार्टी अपने आठवें चरण की विजय यात्रा आज मैनपुरी से शुरू की। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां क्रिश्चियन मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया बुंदेलखंड और पूर्वांचल के बाद अखिलेश यादव अब अपने गढ़ में इस यात्रा के जरिए हुंकार कर सपा के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य करेगें।

मैनपुरी। समाजवादी पार्टी अपने आठवें चरण की विजय यात्रा आज मैनपुरी से शुरू की। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यहां क्रिश्चियन मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया बुंदेलखंड और पूर्वांचल के बाद अखिलेश यादव अब अपने गढ़ में इस यात्रा के जरिए हुंकार कर सपा के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य करेगें।

बीजेपी की हर बात झूठी है। देश मे सबसे झूठी पार्टी कोई है तो वो बीजेपी है। बीजेपी का विज्ञापन झूठा है। बुल्डोजर वाली सरकार लखीमपुर कब पहुंचेगी। रास्ते मे आशा बहुए मिली उनको सपने दिखाया था बीजेपी ने पर सभी वादे जुमले निकले। सपा और शिवपाल चाचा के पार्टी का गठबंधन तय हुआ पर कार्यक्रम को लेकर कुछ तय नहीं हुआ है जो साथ आए।

इसे भी पढ़े – साल 2014  से पहले कभी लीचिंग के बारे में नही सुना पीएम मोदी जी – राहुल गांधी

ये नफरत के लोगों बीच खाई पैदा करना बीजेपी का काम है। अभी भी सरकार दूसरे के कामो को अपना बता रही है। ये सरकार रंग बदल रही है बस। जनता का सहयोग मिलेगा इस बार बीजेपी का सफाया हो जाएगा उत्तरप्रदेश से। बैंक के लोग हड़ताल पर है बैंक ब्याज नहीं दे रही पूरा,  बैंक डूबती जा रही है। मैनपूरी एटा कासगंज और आसपास की सारी सीट से बीजेपी शून्य हो जाएगी। यूपी से अनउपयोगी  सीएम को हटाने का काम करेगी जनता। जैसे जैसे चुनाव आएगा बीजेपी को डर सताएगा सीबीआई,  ईडी, आईटी सब आएंगे। अनउपयोगी सीएम साड़ नहीं पकड़ पा रहे है। माँ गंगा की कितनी सफाई हुई यह बताना चाहिए अनउपयोगी मुख्यमंत्री को। पीएम को डुबकी लगवा दी खुद नहीं लगाया। चुनाव आते ही बीजेपी धर्म का चश्मा लगा लेती है। बीजेपी के चोमीन रथ को नकार दिया है।

अखिलेश यादव का बीजेपी के रथ पे बड़ा हमला

लखनऊ के पत्रकार यहां मौजूद हैं उन्होंने देखा होगा कि बीजेपी के जो रथ हैं वो चाऊमीन के रथ जो होते हैं रोड किनारे उस तरह के लग रहा हैं, उनके रथ जनता के रथ नहीं लग रहा हैं।

Related Articles

Back to top button