पूर्व विधायक रामनरेश यादव के भाई के निधन पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जताया शोक

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक रामनरेश यादव निवासी रतापुर, रायबरेली के बड़े भाई कमलेश यादव के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक रामनरेश यादव निवासी रतापुर, रायबरेली के बड़े भाई कमलेश यादव के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। कमलेश यादव का निधन लखनऊ के एक निजी अस्पताल में 25 नवम्बर 2020 को हो गया। वे कोरोना से संक्रमित थे। वह शहर के प्रतिष्ठत व्यापारी थे।

आज पार्टी मुख्यालय में खुर्जा से आए लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें मिट्टी के बर्तनों का किचन सेट भेंट किया। खुर्जा की रामा मिट्टी कला फैक्ट्री एवं अली रिफाइनरी खुर्जा के नीतेश यादव, वीरपाल यादव, रिजवान अली, रैदास कुमार, आदिल ठाकुर तथा आदित्य कुमार ने अखिलेश यादव को मिट्टी से बने मग, डोंगा, कढ़ाई, प्रेशरकूकर भेंट किए। सुहेल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जियालाल राजभर के साथ प्रमुख पदाधिकारियों ने आज अखिलेश यादव से भेंट कर उनहें पांच सूत्रीय मांग पत्र तथा स्मृति चिह्न दिया।

यह भी पढ़ें- शपथ लेने से पहले ही राष्ट्रपति बाइडेन ने बराक ओबामा को लेकर दिया ये बड़ा बयान…

सुहेल सेना की मांग है कि राजभर समाज को अनुसूचित जनजाति का आरक्षण और विमुक्ति जाति का प्रमाण पत्र राज्य सरकार जारी करें। वाराणसी में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर पार्क का निर्माण कराया जाय। राजभर समाज के निर्दोष नौजवानों की रिहाई हो।

सुहेल सेना के प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थे भार्गव भैया लाल, उमेश राजभर, लालमन राजभर, बलिराम राजभर, शिवकुमार राजभर, मंटू राजभर, राकेश राजभर, संजय यादव पहलवान, हरीश यादव, शिवम यादव, राजबली राजभर और विनोद पटेल। तमिलनाडु समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने श्री अखिलेश यादव से भेंट की। इस में सर्वश्री इलांगो, शंकर यादव तथा अरूण मुरूगन शामिल थे।

Related Articles

Back to top button