पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्तिक पूर्णिमा और गुरू नानक के प्रकाश पर्व पर दी बधाई
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्तिक पूर्णिमा और गुरू नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व पर बधाई देते हुए सभी के सुख-समृद्धि की कामना की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्तिक पूर्णिमा(Karthik Purnima) और गुरू नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व पर बधाई देते हुए सभी के सुख-समृद्धि की कामना की है।
यादव ने कहा कि गुरू नानक दार्शनिक, समाज सुधारक, कवि, योगी और देशभक्त थे। समाज से अंधविश्वास, आडम्बर और जातपांत की बुराई खत्म करने के लिए उन्होंने सिख धर्म की स्थापना की। वे सिखों के प्रथम गुरू थे।
ये भी पढ़ें- यूपीडा अधिकारियों के साथ सीईओ अवनीश कुमार ने की मीटिंग, काम में तेजी लाने के दिए निर्देश
सिख धर्म के माध्यम से उन्होंने मानवता को निर्गुण उपासना, निःस्वार्थ सेवा, त्याग, समर्पण और ईमानदारी का रास्ता दिखाया। उन्होंने गरीब-अमीर, छोटे-बड़े और सभी जाति के लोगों को अपनाया। उनके बताये रास्ते पर चलकर ही सामाजिक न्याय, परस्पर एकता और सद्भावपूर्ण सामाजिक व्यवस्था कायम हो सकती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :