पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नवविवाहित जोड़े को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिया आशीर्वाद

अखिलेश यादव ने 12 दिसम्बर 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से नवविवाहित युगल को आशीर्वाद दिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) स्वयं आर्मी स्कूल के छात्र रहे हैं इसलिए सेना और सैनिकों के प्रति उनके मन में विशेष स्नेह एवं सम्मान की भावना स्वाभाविक है। जनपद अमेठी के अमरैया गांव पोस्ट भादरपुर में राम मिलन यादव के परिवार में सेना में सेवा देने वाले कई सदस्य हैं।

इस परिवार के सेना में सेवारत चंद्रभान यादव की पारूल यादव से विवाह संस्कार में व्यस्तता के कारण न जा सकने पर अखिलेश यादव ने 12 दिसम्बर 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से नवविवाहित युगल को आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़ें- बेडरूम में सफेद चादर बिछाने के पीछे होटलों की होती है ये बड़ी साजिश, जानकर कभी भी आप…!

अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने उनको सुखमय जीवन की शुभकामना दी। अखिलेश यादव से वार्ताक्रम में सैनिक परिवार के राममिलन यादव (पिता) सेना से अवकाश प्राप्त हैं सीता देवी (माता) गृहणी तथा सैनिक भाई चंद्रकेश यादव, सूर्यभान यादव एवं चंद्रिका प्रसाद यादव (शिक्षक) सहित रजनीश भारती तथा मुकेश यादव भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें – गाजियाबाद: घर में सो रही थी साली हैवान जीजा ने कर डाला ये ‘घिनौना काम’

Related Articles

Back to top button