बजट वाली लड़ाई में दिखा अखिलेश का शायराना अंदाज.. माया, प्रियंका भी बरसीं

लखनऊ : यूपी के चुनाव के बीच देश का आम बजट पेश कर दिया गया है। इसके बाद बजट को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फायदे गिनाए, विपक्ष ने आलोचना की। किसने क्या कहा हम आपको बात देते हैं।

पहले जानिए अखिलेश ने क्या कहा

बसपा सुप्रीमो मायावीत ने कहा, संसद में आज पेश केंद्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, यह कितना उचित। केंद्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों?”

प्रियंका गांधी ने कहा कि बजट से ना तो किसानों को राहत गई और ना ही युवाओं को रोजगार। उन्होंने कहा, ” न किसानों की आय दुगनी, न मध्यम वर्ग को टैक्स में छूट, न महंगाई से निजात, न छोटे उद्योगों को राहत, न युवाओं को रोजगार> बस पुराने हो चुके जुमले और सब्सिडी पर प्रहार। यही है मोदी सरकार के बजट का सार।”

मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,” आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला, सर्वसमावेशी, प्रगतिशील और कोरोना कालखंड में आत्मनिर्भर भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ाने वाला यूनियन बजट का हम स्वागत करते हैं। समाज के प्रत्येक तबके का खासतौर पर किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए प्रगतिशील बजट प्रस्तुत करने के लिए हम प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।”

उन्होंने कहा, बजट में जो बहुत महत्वपूर्ण प्रावधान है, एमएसपी के लिए, किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने लिए, यह किसानों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरी करता है, पीएम मोदी के संकल्प को भी पूरा करता है। युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां यह भारत के युवाओं को और स्वभाविक रूप से उत्तर प्रदेश देश की आबादी का सबसे बड़ा और युवा राज्य है, यूपी के युवाओं को और भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। महिलाओं के कई ऐसे कार्यक्रम का प्रावधान बजट में है जो महिला सशक्तिकरण में सहायक होगा।

 

 

Related Articles

Back to top button