झाँसी: मौत का सामान लिये घूम रहा युवक दबोचा

झाँसी में शहर कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने आकाश गोले नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मध्यप्रदेश के बड़वानी में रहने वाला आकाश गोले लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था।

झाँसी में शहर कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने आकाश गोले नामक युवक को गिरफ्तार (arrest) कर लिया। मध्यप्रदेश के बड़वानी में रहने वाला आकाश गोले लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था।

आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

पुलिस को उसके कब्जे से 3 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 32 बोर मैगजीन मिली है। पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर ने सूचना दी थी कि अभियुक्त तैयब खान और उसका साथी आकाश मैरी तिराहे के पास द्वारिका कॉलोनी की तरफ खड़े हुए हैं और इनके पास हथियार हैं।

ये भी पढ़ें : भाजपा नेता ने 36 बच्चों को बनाया हवस का शिकार, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ….

आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया

कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम के सुधीर पवार, सतपाल सिंह, योगेंद्र सिंह और कोतवाली पुलिस से जय गोविंद ने संयुक्त कार्रवाई करते हुय आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तैयब भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर-मदन यादव

Related Articles

Back to top button