82 की नोटिस चस्पा करने भगोड़े धनंजय सिंह के पैतृक आवास पहुंची पुलिस

बता दें कि यह नोटिस कुर्की की कार्रवाई से पहले जारी की जाती है। लखनऊ के विभूति खंड थाने की पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद को अजीत सिंह हत्याकांड में साजिशकर्ता के रूप में आरोपी बनाया है।

लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पैतृक आवास बनसफा गांव पर लखनऊ पुलिस ने 82 की नोटिस चस्पा कर दी है। बता दें कि यह नोटिस कुर्की की कार्रवाई से पहले जारी की जाती है। लखनऊ के विभूति खंड थाने की पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद को अजीत सिंह हत्याकांड में साजिशकर्ता के रूप में आरोपी बनाया है। इससे पूर्व मंगलवार को बाहुबली नेता धनंजय सिंह को लखनऊ सीजेएम रवि कुमार गुप्ता ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़े : लखनऊ: ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के तिमारपुर विधायक ने भाजपा पर बोला करारा हमला

इससे पहले कोर्ट धनंजय सिंह को अजीत सिंह हत्याकांड में भगोड़ा घोषित कर चुकी है। विभूति खंड थाने के एसआई पवन सिंह पुलिस बल के साथ धनंजय सिंह के पैतृक आवास बनसफा पहुंचकर 82 की नोटिस चस्पा की है। इस दौरान उन्होंने धनंजय सिंह के बारे में मौजूद लोगों से पूछताछ भी किया। इसके बाद गांव में मुनादी की प्रक्रिया पूरी कराकर टीम चली गई। बताया जा रहा है कि अदालत की तरफ से दी गई मियाद के भीतर आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि गत जनवरी माह में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में कठौता चौराहा पर गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई थी। उक्त हत्याकांड के मुख्य शूटर कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरिधारी उर्फ डाक्टर को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। पुलिस के जांच के दौरान लखनऊ पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मुख्य साजिशकर्ता के रूप में आरोपी बनाया है।

Related Articles

Back to top button