अजब-गजब: अगर आप भी अपने पति के साथ खाती हैं खाना, तो हो जाएँ सावधान…

जब थाली में परसे हुए खाने में किसी का पैर लग जाए तो उस थाली को बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। अगर खाने की थाली में पड़ जाए बाल तो....

आपने कई बार सुना होगा कि झूठा खाने से प्यार पढ़ता है और ऐसा भी कहा जाता है कि अगर पति-पत्नी के एक साथ एक थाली में खाना (food) खाएं तो आपस में प्यार बढ़ता है।

लेकिन क्या आपको पता हैं कि महाभारत में युद्ध के दौरान जब भीष्म पितामाह घायल अवस्था में सरसैया पर लेते हुए थे। इस दौरान उन्होंने अर्जुन को संदेश दिया था कि कभी भी ठुकराया हुआ खाना नहीं खाना चाहिए। जब थाली में परसे हुए खाने में किसी का पैर लग जाए तो उस थाली को बिल्कुल नहीं खाना (food) चाहिए।

अगर खाने की थाली में पड़ जाए बाल तो….

इतना ही नहीं भीष्म पितामाह ने बताया था कि जब खाने की थाली में किसी का बाल भी अगर दिख जाए तो भी उस थाली के खाने को कभी भी नहीं खाना चाहिए। बाल पड़े हुई थाली का खाना (food) खा लिया तो घर में दरिद्रता का वास होता है।

ये भी पढ़ें- बरेली में अपने आप को पत्रकार बताकर महिला से 5 हजार की ठगी , महिला ने चप्पल से की पिटाई

किसी के द्वारा फांदा हुआ खाना कभी नहीं खाना

खाना (food) खाने से पहले कोई उस थाली को फांद जाएं या लांघ जाएं तो भी उस थाली का खाना नहीं थाना चाहिए। लांघे हुए खाने या थाली वाले खाने को कीचड़ के बराबर माना जाता है।

इस के साथ खाना खाने से थाली हो जाती हैं अमृत

अगर थाली भाई अपने भाई के साथ एक ही थाली में खाना (food) खाए तो उस थाली के खाने को अमृत के बराबर माना गया है। अगर भाई भाई के साथ एक ही थाली में खाना खाएं तो घर में धन और वैभव आता है और परिवार का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। अर्जुन भी अपने पांचों भाईयों के साथ एक थाली में खाना खाया करते थे।

भीष्म पितामह के अनुसार पति-पत्नी को एक ही थाली में खाना (food) नहीं खाना चाहिए। भीष्म पितामाह के अनुसार अगर पति पत्नी एक ही थाली में खाना खाएं तो वो थाली मादक पदार्थों के बराबर माना गया है। इसलिए पति पत्नि को एक थाली में खाना नहीं खाना चाहिए।

 

 

Related Articles

Back to top button