एक ऐसा मंदिर जहां शाम ढलते ही लोग भूलकर भी नहीं रुकते
पूरी दुनिया में ऐसे कई ऐसी जगह हैं, जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए हैं। दुनियाभर में न जाने कितनी ऐसी ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर हैं जिनके पीछे कई राज दफन है।
पूरी दुनिया में ऐसे कई ऐसी जगह हैं, जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए हैं। दुनियाभर में न जाने कितनी ऐसी ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर हैं जिनके पीछे कई राज दफन है। आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से शाम ढलते ही लोग वहां रूकने से ड़रते है। यहि नहीं ऐसा भी कहा जाता है कि जो भी इंसान यहां रात को रुक जाता है, वो पत्थर का बन जाता है।
जी हां आज हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है। जिसका नाम है किराडू मंदिर। किराडू मंदिर को राजस्थान का खजुराहो नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि ये मंदिर दक्षिण भारतीय शैली में बना है। किराडू पांच मंदिरों की एक कढ़ी है, वहीं जिसमें से भगवान विष्णु मंदिर और भगवान शिव का मंदिर ही थोड़े ठीक हालात में हैं, बाकी का मंदिर खंडहर में तब्दील हो चुका हैं।
इस मंदिर के बार में मान्यता है कि कई साल पहले किराडू में एक सिद्ध साधु अपने कुछ शिष्यों के साथ यहां आए थे। बताया जाता है कि इस दौरान एक दिन वह सिद्ध साधु अपने शिष्यों को छोड़कर कहीं भ्रमण के लिए चले गए। जिसके बाद अचानक एक शिष्य की तबीयत खराब हो गई वहीं बचे हुए शिष्यों ने गांव वालों से मदद मांगी, लेकिन कोई भी कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। भ्रमण के बाद जब सिद्ध साधु वहां लौटे तो उनको सारी बातें पता चलीं , पूरी बात जानने के बाद उन्हें बहुत गुस्सा आया और गुस्से में उन्होंने गांववालों को श्राप दे दिया कि सूर्यास्त होने के बाद सभी लोग पत्थर के बन जाएं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :