दिल्ली आईएसएसएफ विश्व कप में देखने को मिल ऐश्वर्य प्रताप तोमर का दबदबा, जीता गोल्ड मेडल
युवा भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने बुधवार को दिल्ली आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया और मेजबान देश का शीर्ष पर स्थान मजबूत किया.
भोपाल के 20 साल के ऐश्वर्य ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 462.5 अंक से पहला स्थान हासिल किया और हंगरी के स्टार राइफल निशानेबाज इस्तवान पेनी (461.6) और डेनमार्क के स्टेफेन ओलसेन (450.9) से आगे रहे.
संजीव राजपूत छठे स्थान पर रहे जबकि नीरज कुमार आठवें स्थान पर रहे।मंगलवार को भारत के स्कीट मिश्रित टीम में जिसमें अंगद वीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों शामिल थे, ने स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम ने फाइनल में काजाखस्तान को 33-29 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
भारत ने टूर्नामेंट में सोमवार को तीन और स्वर्ण पदक जीते थे। बता दें कि भारत ने अब तक इस प्रतियोगिता में कुल 16 पदक जीते हैं,जिसमें 8 स्वर्ण,चार रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :