ऐश्वर्या के सुसाइड नोट को पढ़कर रो देंगे आप, गरीबी ने तोड़ दिया बेटी का हौसला
दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा ऐश्वर्या की आत्महत्या ने देश को हिलाकर रख दिया है. आत्महत्या के पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने अपनी आर्थिक बेबसी का जिक्र किया है.
दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा ऐश्वर्या की आत्महत्या ने देश को हिलाकर रख दिया है. आत्महत्या के पहले छात्रा ने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने अपनी आर्थिक बेबसी का जिक्र किया है.
सुसाइड नोट में लिखी उसकी बातों से ऐसा लगता है कि वह हरहाल में पढ़ना चाहती थी, लेकिन आर्थिक दिक्कत के चलते उसके सपने बिखरकर चूर-चूर होने लगे और जिससे वह टूट गई. यहां तक कि महज एक लैपटॉप लेने में भी असमर्थ थी. आखिरकार उसने जीवन की इहलीला का समाप्त कर लिया. ऐश्वर्या का सपना भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (IAS) बनने का था, लेकिन आर्थिक दिक्कतों ने उसके सारे अरमान ध्वस्त कर दिए.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भी पत्र लिखकर मदद मांगी थी
3 नवंबर को आत्महत्या करने वाली ऐश्वर्या के सुसाइड नोट के मुताबिक, लॉकडाउन होने के चलते उसे आर्थिक दिक्कत थी और इसलिए वह लैपटॉप तक नहीं खरीद सकी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छात्रा एश्वर्या ने अपनी आर्थिक दिक्कतों के मद्देनजर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भी पत्र लिखकर मदद मांगी थी. सोनू सूद को लिखे पत्र में ऐश्वर्या ने लिखा था कि लैपटॉप के बिना वह ऑनलाइन कक्षाएं नहीं कर पा रही थी. इसी के साथ उसके प्रैक्टिकल भी नहीं हो पा रहे थे. हताश-निराश ऐश्यर्या ने मौत को गले लगा लिया.
#Birthdayspecial – आज 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, अगर वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो बनाएंगे ये रिकॉर्ड
सुसाइड नोट के कुछ अंश
‘मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. मैं अपने परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहती हूं. मैं पढ़ाई के बिना जिंदा नहीं रह सकती हूं, मैं इसके बारे में सोच रही थी और अब मुझे लगता है कि मौत ही मेरे लिए एक मात्र रास्ता रह गया है. मम्मी पापा मुझे माफ करें, मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी.’ ऐश्वर्या लेडी श्रीराम कॉलेज में बीएससी गणित द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. आर्थिक तंगी के चलते उसने 3 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :