Airtel Digital TV और Tata Sky ने लागू किया एनटीओ 2.0, अब आपको होगा दुगना फायदा…
देश की दिग्गज डीटीएच कंपनी एयरटेल डिजिटल टीवी तथा टाटा स्काई ने ट्राई की ओर से जारी एनटीओ 2.0 को लागू किया है। एनटीओ 2.0 के तहत अब दोनों कंपनियों के टीवी यूजर्स 200 फ्री टू एयर चैनल देख सकेंगे। इसके सिवा नए यूजर्स मल्टी टीवी कनेक्शन लेते हैं, तो उन्हें कम दाम चुकाना पड़ेगा। वहीं, यूजर्स को नई दर संग एनसीएफ का भुगतान भी करना होगा।
TRAI ने जनवरी में ही केबल टीवी एवं DTH सर्विस प्रोवाइडर्स को NTO 2.0 1 मार्च से लागू करने का निर्देश किया था, जिसे पश्चात में सर्विस प्रोवाइडर्स ने अदालत में चुनौती दी थी। यही नहीं, मल्टी टीवी यूजर्स को पूर्व के मुकाबले अब 40% तक नेटवर्क कैपेसिटी फी का भुगतान करना होगा। पूर्व Tata Sky यूजर्स को मल्टी टीवी कनेक्शन हेतु पूरा Rs 153 का भुगतान NCF के तौर पर देना पड़ता था। अब यूजर्स को सिर्फ Rs 61 का ही भुगतान करना पड़ेगा।
बता दें कि, ट्राई का एनटीओ 2.0 पूर्व पेश हुए एनटीओ 1.0 से काफी भिन्न है। नए एनटीओ 2.0 के तहत अब एयरटेल एवं टाटा स्काई के यूजर्स को 200 फ्री टू एयर चैनल हेतु 153 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर यूजर्स 200 से अधिक एसडी चैनल का चुनाव करते हैं, तो उन्हें 189 रुपये जीएसटी संग चुकाने पड़ेंगे।
मल्टी टीवी कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को सेकेंडरी कनेक्शन हेतु अब 200 चैनल्स हेतु प्रत्येक माह Rs 62 का भुगतान करना होगा। सेकेंडरी कनेक्शन हेतु 200 से अधिक SD चैनल्स सिलेक्ट करने पर Airtel यूजर्स को अतिरिक्त Rs 30 का भुगतान करना होगा। वहीं, Tata Sky यूजर्स को Rs 75.52 का भुगतान करना होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :