एयर इंडिया की दिल्ली गोवा फ्लाइट में मची अफरा तफरी। …..
एयर इंडिया की दिल्ली गोवा फ्लाइट में यात्री ने आतंकवादी होने की झूठी अफवाह फैलाई|
पणजी गोवा अक्टूबर 23- एक यात्री ने एयर इंडिया के दिल्ली गोवा फ्लाइट में अफरा तफरी का माहौल कर दिया ये कहते हुए कि विमान में आतंकवादी है| हालांकि प्रारंभिक जांच से ये पता चला है क़ि व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है और ये एक महज़ एक झूटी अफवाह है।
दिल्ली के जामिया नगर ओखला में रहने वाला व्यक्ति जिया उल हक ने फ्लाइट में यह कहते हुए अफरा तफरी मचा दी कि मैं स्पेशल सेल से हूं।दिल्ली गोवा फ्लाइट AI 884 में एक आतंकवादी छुपा हुआ है जिसके फ़ौरन बाद केबिन क्रु ने पायलट को सूचित किया।मौके की नजाकत को भांपते हुए क्रू और पायलट ने गोवा एटीसी और एविएशन सिक्योरिटी को सूचित किया जो जाँच के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गए और पूरी फ्लाइट की तलाशी लेने लगे।
याद रहे की दिनांक 22 को एविएशन सिक्योरिटी ने किसी से कॉल रिसीव किया जहां पर एक पैसेंजर को यह कहते हुए पाया गया कि एयर इंडिया की फ्लाइट 884 में एक आतंकवादी छुपा हुआ है। मौके की नज़ाकत को देखते हुए बम निरोधक दस्ता और क्विक एक्शन टीम तुरंत एयरोब्रिज पहुंची और पूरी फ्लाइट को कई बार अच्छी तरह से चेक किया। कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर संदिग्ध पैसेंजर और उसके सामान को चेक करने के बाद उन्होंने उसे एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया। केबिन क्रू ने लिखित में गोवा एयरपोर्ट में शिकायत दी है।
घटना की जानकारी देते हुए गोवा एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा ,एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति जो एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से गोवा जा रहा था जिसने फ्लाइट में काफी हंगामा मचाया है और फ्लाइट के नियम तोड़े हैं। गोवा एयर इंडिया स्टाफ ने मौके की पूरी रिपोर्ट एयर इंडिया हेड क्वार्टर को सौंप दिया है और जल्दी ही एयर लाइन उस पैसेंजर को गलत व्यवहार के लिए दण्डित करेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :