फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में ये गलत चीज़ देख भड़की वायु सेना, सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिख कहा…
Air force angry after seeing this wrong thing in the movie ‘Gunjan Saxena’:- नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ में खराब छवि दिखाने को लेकर वायुसेना ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसे लेकर वायुसेना ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को पत्र लिखकर शिकायत की है। वायुसेना ने सेंसर बोर्ड के अलावा नेटफ्लिक्स और धर्मा प्रोडक्शन को भी यह पत्र भेजा है।
- एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
- यह फिल्म आज Netflix पर रिलीज हुई है.
- ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ भारतीय वायु सेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है.
- भारतीय वायुसेना की अधिकारी गुंजन सक्सेना 1999 के करगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाली पहली महिला पायलट बनीं.
- इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है.
- जाह्न्वी कपूर ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.
- अधिकारी ने कहा, ”भारतीय वायुसेना ने फिल्म ‘गुंजन सक्सेना.
- द करगिल गर्ल’ के उन कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए.
- केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को एक पत्र लिखा है .
- जिनमें उसे अनुचित रूप से नकारात्मक ढंग से चित्रित किया गया है.
- सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने कुछ वेब सीरीज में सशस्त्र बलों के जवानों के चित्रण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सीबीएफसी को पत्र लिखा था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :