सितंबर में शुरू हो सकता है बच्चों का टीकाकरण अभियान- AIIMS डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया

कोरोना काल के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली एम्स अस्पताल के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि सितंबर तक बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है।

कोरोना काल के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली एम्स अस्पताल के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि सितंबर तक बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, ”बच्चों पर कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेस के ट्रायल के बाद सितंबर तक डाटा पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगा।

वहीं जिसके बाद उसी महीने से बच्चों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दी जा सकती है। जहां देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे- धीरे थमने लगी है। वहीं अब कोरोना की तीसरी लहर को अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही दस्तक दे सकती है। खबरों के मुताबिक तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की संभावना ज्यादा जताई जा रही है। आपको बता दें कि 7 जून से बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल की शुरुआत हो गयी है।

Related Articles

Back to top button