खेल जगत तक पहुंचा कृषि कानून, अब इस क्रिकेटर के परिवार ने किया किसानों का समर्थन

जलालाबाद के करीब चक खेरे वाला गांव के करीब 84 वर्षीय दीदार सिंह गिल ने अपने टीवी पर चैनल बदल रहे हैं। एक चैनल पर वह अपने पोते शुभमन गिल को देश के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलते देख रहे हैं। और ठीक उसी समय वह देख रहे हैं कि दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू बॉर्डर पर क्या हो रहा है। बॉर्डर पर उनके परिवार के कुछ सदस्य सरकार की नई कृषि नीति के खिलाफ हो रहे विरोध में शामिल हैं।

के पिता लखविंदर सिंह गिल कहते हैं कि उनके पिता (दीदार सिंह) भी नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में भाग लेना चाहते थे लेकिन हमने उन्हें जाने से रोका. लखविंदर सिंह ने कहा, शुभमन भी जानते हैं कि यह आंदोलन किसानों के लिए कितना महत्वपूर्ण है.

वह आगे कहते हैं, शुभमन ने काफी समय गांव में गुजारा है. उसने अपने पिता, दादा और चाचा को खेतों में काम करते हुए देखा है. उसे भी खेती किसानी का अनुभव है और वह जानता है कि यह आंदोलन किसानों के लिए क्यों जरूरी है.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 8वें दिन भी जारी है.आंदोलनकारी किसानों ने केंद्र सरकार से पांच दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button