अलीगढ़: किसानों की दुगुनी आय को लेकर जगह जगह लगाए जा रहे हैं कृषि मेले

शासन के निर्देश पर किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत इगलास ब्लॉक में हुआ कार्यक्रम।

शासन के निर्देश पर किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत इगलास ब्लॉक में हुआ कार्यक्रम। डीएम,सीडीओ व क्षेत्रीय विधायक रहे मौजूद किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को सरकार की योजनाओं की दी जानकारी ।

ये भी पढ़े-अमेठी: कृषि मेले मे पहुंचे राज्यमंत्री सुरेश पासी

प्रदेश सरकार द्वारा किसान कल्याण के लिए संकल्पित किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से आज शासन के आदेश पर डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर अलीगढ़ जनपद के 6 विकास खंडों इगलास,लोधा, अतरौली, खैर,अकराबाद ब्लॉक में किसान कल्याण मेला का इगलास में आयोजित किया गया। जिसमे एसडीएम इगलास कुलदेव सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर डीएम चंद्रभूषण सिंह,सीडीओ अनुनय झा ने किसान कल्याण मिशन अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कृषि कानून की जानकारी दी।  जिससे वे अपनी आय को दुगना कर सकते है। इसके साथ ही किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम में किसानों से सम्बंधित स्टाल भी लगे।  किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम को लेकर डीएम ने कहा कि, जनपद में 6 जनवरी व 13 जनवरी को किसान मेला लगाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी आय को दुगना करने की जानकारी एवं शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाना है। इसके साथ जो लोग किसान सम्मान निधि में छूट गए हैं उनके लिए भी किसान मेले में स्टाल लगाए गए है। यहां आकर अपना आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, खतौनी लेकर अपना डाटा फीड कराए जिससे विभाग द्वारा डाटा का सत्यापन कर उनको किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा सके।

report- ख़ालिक़ अंसारी

Related Articles

Back to top button