आगरा: कोरोना की चपेट में तेजी से आ रहे बुजुर्ग और बच्चे, 1500 का आंकड़ा पार

Agra Elderly children Corona crossing 1500 mark आगरा. रविवार को उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 2250 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 1181 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है,

Agra Elderly children Corona crossing 1500 mark:-

जबकि 38 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना ने हालात खराब कर दिए हैं।

आगरा ने रविवार को 1500 का आंकड़ा पार कर लिया है। रविवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार दिनभर में 15 नए मामले रिपोर्ट हुए थे,

ताजनगरी में कुल आंकड़ा अब 1501 हो गया है। वहीं मृतक संख्‍या 94 ही है।

बताया जा रहा है अब कोरोना वायरस के चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग को अपना शिकार बना रहा है।

वहीं रविवार को 16 लोग और ठीक होकर घर लौटे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की

संख्‍या 1245 हो चुकी है। वर्तमान में 162 एक्टिव केस शहर में हैं।

आगरा में अब तक 35018 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर

82.94 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में कंटेनमेंट जोन 85 हो गए हैंं।

उत्तर प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18356 हो गई है। कुल

29845 मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है।

मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार

को 44123 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 1470426 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि डब्लूएचओ का मानक के हिसाब से

प्रदेश में प्रतिदिन 32 हजार टेस्ट होने चाहिए, लेकिन यूपी इससे कहीं अधिक टेस्ट प्रतिदिन कर रहा है।

Related Articles

Back to top button