आगरा- नहीं थम रहा कोरोना, संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार के पार…

आगरा- नहीं थम रहा कोरोना, संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार के पार...

Agra Corona stopping number patients crosses 2 thousand:- आगरा- नहीं थम रहा कोरोना, संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार के पार…

Agra Corona stopping number patients crosses 2 thousand:-

आगरा कोरोना अपडेट…

जिले में आज 38 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद संख्या पहुंची 2001

आगरा में 01 मौत के बाद मौत का आंकड़ा हुआ 101

एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 294

जिले में एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 294

आगरा में आज 32 संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद संख्या हुई 1606

रामपुर- कुख्यात बदमाश व खनन माफिया रहे गुलाम हुसैन की करोड़ों की संपत्ति कुर्क…

कोरोना काल में शहर में अब तक 61,085 लोगों के लिए गए सैम्पल

ठीक होने वाले लोगों की संख्या 80.26%

ठीक होने वाले लोगों की संख्या 80.26%,

जिले में 107 कंटेन्मेंट और बफर जोन में आगरा प्रशासन का अलर्ट

यूपी में अभी तक कोरोना के 1,08,614 मामले आ चुके हैं

उत्‍तर प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण के 1,08,614 मामले आ चुके हैं।

इनमें से 63402 लोग इलाज कराकर घर लौट चुके हैं।

जबकि 1918 मरीजों की जान जा चुकी है।

इस वक्‍त प्रदेश में 43,654 एक्टिव मरीज हैं।

यूपी- मरीजों की दी जाएगी आइवरमेक्टिन टेबलेट

कोविड मरीज और उनके संपर्क में आए लोगों को ये टैबलेट दी जाएगी.

साथ ही कोविड के उपचार और संक्रमण को रोकने के काम मे लगे स्वास्थ्यकर्मियों को बचाने के लिए भी ये दवा दी जाएगी.

सभी कैटेगरी के लिए टैबलेट की अलग-अलग डोज होगी.

हालांकि गर्भवती और 2 साल से कम उम्र के बच्चों को आइवरमेक्टिन टैबलेट नहीं दी जाएगी.

एक्सपर्ट्स के अनुसार विश्व के कई देशों में इस दवा पर शोध हो रहा है.

अब तक शोध में अच्छे परिणाम आए हैं.

Related Articles

Back to top button