अन्नदाताओं ने त्यागा अन्न, सरकार के गले की बनेगा फांस या हलक से नीचे उतरेगा निवाला ?

टोल प्लाजा फ्री करने, हाईवे जाम करने के बाद अब अन्नदाता स्वयं अन्न त्याग कर बैठे हैं।

केंद्र द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसान करीब 19 दिनों से सड़कों पर हैं। कई चरणों की वार्ता होने के बाद भी बात न बन पाने के कारण किसान दिन-ब-दिन अपना आंदोलन तेज करते जा रहे हैं। टोल प्लाजा फ्री करने, हाईवे जाम करने के बाद अब अन्नदाता स्वयं अन्न त्याग कर बैठे हैं। उनका साफ कहना है कि हम किसी बहकावे में नहीं आएंगे जब तक सरकार तीनों बिल वापस नहीं लेती है, तब तक अनवरत ये प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके लिए रणनीति भी तैयार कर ली गई है।

 

नित नए लोग हो रहे शामिल

किसान आंदोलन की मुख्य बात यह है कि इस ठंड में किसान अपना काम काज छोड़कर सड़कों पर पड़ा है, जो देश के किसी भी व्यक्ति को नहीं भा रहा है। जिसके चलते प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इस आंदोलन से जुड़ रहे हैं। अभी हाल ही में फ़िल्म स्टार धर्मेंद्र ने भी ट्वीट कर सरकार को इस पर जल्द कोई निर्णय लेने की बात कही थी। इसके साथ ही पंजाब के DIG ने अपना इस्तीफा देकर किसानों के समर्थन में खड़े हो गए हैं।

मुद्दा जस का तस

किसानों के साथ लगातार छोटे लोगों से लेकर बड़े लोगों के जुड़ने के बाद सरकार काफी दबाव तो मान रही है। लेकिन वह कानून वापस लेने की बजाय कोई बीच का रास्ता अख्तियार करना चाहती है। शायद यही वजह है कि समझौते में इतना विलंब हो रहा है। किसान आंदोलन का मुद्दा अमित शाह भी नहीं सुलझा सके। कई चरणों की बात न बन पाने के बाद अमित शाह स्वयं किसान नेताओं से मिले लेकिन उनके मिलने का भी कोई असर नहीं हुआ। मुद्दा अभी भी जस का तस बना हुआ है।

कैसे उतरेगा निवाला

गौरतलब है कि किसानों ने 14 दिसम्बर को देशभर में जनपद स्तर पर आंदोलन की घोषणा की थी। जिसके क्रम में वह दिल्ली में एक दिन के उपवास भी कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन दोआबा, के अध्यक्ष मनजीत कहते हैं कि, हैम सरकार को भूख हड़ताल से यह सन्देश देना चाहते हैं कि जो अन्नदाता देश का पेट भरता है, उसको आज आपकी गलत नीतियों की वजह से भूखा बैठना पड़ रहा है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब किसान सरकार की नाक के नीचे भूखे पेट बैठा हो ऐसे में सरकार के गले से निवाला कैसे उतर सकता है। अब मोदी सरकार इस पर क्या निर्णय लेती है, यह तो देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button