IPL 2020 में मुंबई इंडियंस की जीत के बाद गंभीर बोले, “हमारा दुर्भाग्य है वो टीम इंडिया के कप्तान नहीं…”

रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस पांचवीं बार आईपीएल विजेता बनने में कामयाब हुई है. रोहित शर्मा की कामयाबी को देखकर लिमिटिड ओवर्स के लिए उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाने को लेकर बहस दोबारा छिड़ गई है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी रोहित शर्मा को लिमिटिड ओवर के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग की है.

मंगलवार 10 नवंबर को मुंबई की टीम ने रोहित की कप्तानी में लगातार दूसरी और कुल पांचवीं बार आइपीएल का खिताब जीता। फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 156 रन बनाए थे जवाब में मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल किया।

गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा को कप्तान नहीं बनाने से इंडिया का नुकसान होगा. गंभीर ने कहा, “अगर रोहित शर्मा भारत के कप्तान नहीं बनते हैं तो इससे भारत का नुकसान होगा, ना कि रोहित का.”

पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा, देखिए अगर रोहित शर्मा हिन्दुस्तान के कप्तान नहीं बने तो यह हिन्दुस्तान का दुर्भाग्य है, रोहित शर्मा का नहीं क्योंकि कोई खिलाड़ी पांच बार आइपीएल की ट्रॉफी जीतता है। देखिए आप यह जरूर कह सकते हैं कि कप्तान उतना ही अच्छा होता है जितनी उसकी टीम होती है और यह बिल्कुल सही भी है लेकिन एक कप्तान को जज करने का क्या पैमाना है। कौन अच्छा कप्तान है और कौन अच्छा कप्तान नहीं है।

Related Articles

Back to top button