मथुरा : जनपद में बारिश के बाद खुली नगर निगम की पोल सड़क हुई समंदर में तब्दील, स्थानीय लोगों को निकलने में हुई परेशानी

गौरतलब है कि अभी पहली बरसात में धर्म नगरी मथुरा में हर तरफ पानी ही पानी हो गया आगे जाकर लगातार होने बाली बरसात के दौरान क्या हालत होगी, वह सब राम भरोसे दिखाई दे रही है ।

जनपद मथुरा में बारिश के बाद खुली नगर निगम की पोल सड़क हुई समंदर में तब्दील स्थानीय लोगों को निकलने में हुई परेशानी घरों में भरा पानी एक बार फिर अधिकारी हुए मोन ।

गौरतलब है कि मथुरा में, रविवार की बीती रात से ही शुरू हुई मानसून की पहली बरसात ने नगर निगम के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है जिससे जहां सड़को पर कई कई फिट पानी हिलोरे मारते हुए नजर आ रहा है।

तो कई जगह पर सड़को पर जलभराव राहगीरों के वाहन रोड पर ही फंस गए जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । गौरतलब है कि अभी पहली बरसात में धर्म नगरी मथुरा में हर तरफ पानी ही पानी हो गया आगे जाकर लगातार होने बाली बरसात के दौरान क्या हालत होगी, वह सब राम भरोसे दिखाई दे रही है ।

मथुरा बताते चलें कि भूतेश्वर रोड चौराहे पर बने रेलवे पुल के नीचे हुए जलभराव में लोगों की गाड़ियां फंस गई जिन्हें लोग धक्का मारकर निकालते हुए देखें तू बीएसए कॉलेज के पास भी सड़को पर पानी जमा हो गया है क्यों कि नालों में सिल्ट जमा होने के चलते जल निकासी नही हो सकी जिसका खामियाजा आम राहगीर और स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है।

रात से शुरू हुई बारिश के कारण लोगों को सुबह तक घरों में कैद कर दिया है वहीं उनके घरों में पानी भी घुस गया पानी के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिनका साफ कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही का ही ये हाल है कि आज पहली मानसून की पहली बरसात में ही मथुरा शहर ताल तलैया बन गया है और सड़कों पर पानी हिलोरे मार रहा है जिसमें से होकर लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है ।

Report-SHREYA SHARMA

Related Articles

Back to top button