आजमगढ़ : जिले में पंचायत चुनाव के बाद अब चुनावी रंजीश को लेकर संग्राम शुरू, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

जिसका वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचा और दबंगों पर कार्रवाई की मांग की।

आजमगढ जिले में पंचायत चुनाव के बाद अब चुनावी रंजीश को लेकर संग्राम शुरू हो गया है। ताजा मामला मेंहनगर के भदसारी गांव का है जहां दो दिन पूर्व पंचायत चुनाव में वोट न देने का आरोप लगाते हुए गांव के ही दबंगों ने घर पर चढ़कर महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी व जमकर मारपीट हुई।

जिसका वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचा और दबंगों पर कार्रवाई की मांग की।

मेंहनगर के भदसारी गांव में बीते 27 जुलाई की शाम को गांव के ही सुरेन्द्र, मुन्ना, रमेश, राजेन्द्र ने ग्राम प्रधान चुनाव की रंजीश को लेकर कन्हैया सरोज के घर पर चढ़ गये और घर में घुसकर मारपीट करने लगे तो महिलाएं बचने के लिए घर के बाहर भागी तो दबंगों ने उन्हे पकड़ लिया और करीब एक घंटे तक दबंगों ने महिलाओं और युवतियों के साथ छेडखानी के साथ ही मारपीट की

गांव में घंटो तक दंबग अपनी दबंगई को अंजाम देते रहे इस मारपीट में महिलाओं के कपड़े भी फट गये और युवती समेत तीन लोग घायल भी हो गये।

दबंगों के मारपीट का वीडियों भी वायरल हो गया। इस मामले को लेकर जब पीड़ित महिलाएं मेंहनगर थाने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ही थाने में बंद कर दिया। पीड़ित परिजनों को आरोप है कि दबंगों की मिलीभगत से स्थानीय पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया। पीडित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्टर – अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button