वाराणसी : कई महीनों के बाद आज दशाश्वमेघ घाट पर हुई मां गंगा की भव्य आरती

धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी में वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से 8 महीने 3 दिन के बाद आज एक बार फिर दशाश्वमेघ घाट पर विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती भव्यता से की गई। 7 अर्चकों ने मां गंगा की भव्य आरती विधि विधान से किया ।

धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी में वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से 8 महीने 3 दिन के बाद आज एक बार फिर दशाश्वमेघ घाट पर विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती भव्यता से की गई। 7 अर्चकों ने मां गंगा की भव्य आरती विधि विधान से किया ।

इस दौरान करीब 8 महीनों के बाद भव्य आरती को देख श्रद्धालु बेहद प्रसन्न हुए। दरसल कोरोना की वजह से मां गंगा की आरती मात्र 1 अर्चक के द्वारा साधारण तरीके से करवाया जा रहा था लेकिन लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद आरती एक बार फिर अपने भव्य स्वरूप में लौट आया।

मां गंगा की आरती करने वाले अर्चक भी मास्क में दिखे

कोरोना महामारी में अपनी पुरानी भव्यता में लौटी मां गंगा की आरती में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला । कोरोना की वजह से जहां श्रद्धालु मास्क पहनकर मां गंगा की भव्य आरती में शामिल हुए तो वही मां गंगा की आरती करने वाले अर्चक भी मास्क में दिखे।

ये भी पढ़ें – एक ऐसे श्रापित होटल का अजब गजब रहस्य, जिसमें हैं 105 कमरे पर आज तक ठहरा कोई नहीं

वाराणासी में होने वाली पारंपरिक दैनिक माँ गंगा की आरती आज से हुई प्रारम्भ सात अर्चक करते है माँ की पारंपरिक दैनिक माँ गंगा की आरती 8 महीने बाद आज से हुई प्रारम्भ आप को बताते चले की दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध दैनिक गंगा आरती 18 मार्च से है बन्द पारंपरिक दैनिक माँ गंगा आरती एक अर्चक करते थे।

व्यवस्थाओं व आरती स्थल को किया जाएगा

लॉक डाउन से सांकेतिक माँ गंगा की आरती कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत होगी माँ गंगा की आरती गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर की जाती है। विश्व प्रसिद्ध पारंपरिक दैनिक माँ गंगा की आरती कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत की गई व्यवस्थाओं व आरती स्थल को किया जाएगा।

सेनेटाइज आरती परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को उचित दूरी पर बैठाया जाएगा। वही माँ गंगा की दैनिक आरती में अर्चकों द्वारा मास्क लगा कर आरती की गई इस सदेश के साथ कि आम जन मास्क का प्रयोग जरूर करें। श्रद्धालुओं की मानें तो 8 महीने के बाद मां गंगा की आरती में भव्यता को देख वह काफी प्रसन्न हुए । श्रद्धालुओ कामना किया कि वैश्विक महामारी जल्द से जल्द समाप्त हो और जनजीवन पुनः लौटे।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA

Related Articles

Back to top button