उदयपुर के बाद यूपी में भी मिली सिर कटी युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

चूंकि एक दिन पूर्व लगातार बारिश हो रही थी इसलिए ग्रामीण नहीं निकल सके थे। आज बारिश थमने पर सुबह लोग निकले तो मंजर देख सहम गए। 

आजमगढ़ : जनपद के कंधरापुर थाना के पहाड़पुर गांव के पास जयराजपुर मार्ग पर शुकसुई नदी के पुल के नीचे सिर कटी युवक की लाश मिली है। गुरुवार को सुबह खेत की तरफ निकले ग्रामीण लाश देख सन्न रह गए। कप्तानगंज की तरफ से आने वाली शुकसुई नदी सुखी ही रहती है। बारिश के बाद भी पानी नहीं था। ग्रामीण जब नजदीक गए तो सिर धड़ से गायब था और शरीर पर केवल पैंट था। शरीर से 30 से 35 वर्ष की उम्र लग रही थी।

शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा

लोगों ने इसकी सूचना कंधरापुर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी रही। हालांकि आशंका यही जताई जा रही थी कि कहीं अन्य स्थान से लाकर लाश को यहां पर ठिकाने लगाया गया है। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा था। चूंकि एक दिन पूर्व लगातार बारिश हो रही थी इसलिए ग्रामीण नहीं निकल सके थे। आज बारिश थमने पर सुबह लोग निकले तो मंजर देख सहम गए।

रिपोर्ट-अमन गुप्ता आजमगढ़

Related Articles

Back to top button