पेट्रोल-डीजल के बाद CNG के दाम ने छुए आसमान, Delhi-NCR में हुई इतने रूपए महंगी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के भी बढ़ गए हैं. पेट्रोली की बढ़ी हुई कीमतों के बीच सीएनजी ही आम आदमी का सहारा है, लेकिन अब इसके लिए भी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.

दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.28 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 2.56 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. पिछले डेढ़ महीने में ये तीसरा मौका है.

वहीं अब इसके लिए 52.04 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करना होगा. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पहले सीएनजी 56.02 रुपये प्रति किलो में मिल रही थी, वहीं अब ये 58.58 रुपये प्रति किलो में मिलेगी.

गौरतलब है कि एक अक्टूबर के बाद से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने तीसरी बार सीएनजी के दाम बढ़ाए हैं. इससे पहले पिछले महीने एक और 13 अक्टूबर को भी प्राइस बढ़ाई गई थी.

बढ़ी हुई कीमतें रविवार सुबह छह बजे से लागू कर दी गई हैं. माना जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के इस निर्णय के बाद दूसरी कंपनियां भी सीएनजी के दामों में इजाफा कर सकती हैं.

Related Articles

Back to top button