मथुरा के बाद अब बागपत में मस्जिद में पढ़ी गई ‘हनुमान चालीसा’

मथुरा के मंदिर में नमाज अदा करने के बाद अब बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र के विनयपुर गांव की मस्जिद में मनुपाल बंसल नाम के युवक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया है।

मथुरा के मंदिर में नमाज अदा करने के बाद अब बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र के विनयपुर गांव की मस्जिद में मनुपाल बंसल नाम के युवक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया है। यहीं नही इस पाठ को बाकायदा फेसबुक लाइव किया गया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस प्रकरण में कुछ भी कहने से बच रही है।

मथुरा मंदिर मे नमाज अदा करने का मामला देश में तूल पकड़ रहा है। डगरपुर गांव के रहने वाले मनुपाल बंसल आज अपने किसी साथी के साथ पड़ोसी गांव विनयपुर की मस्जिद में पहुंचे और मौलवी से बातचीत कर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही, जिसके बाद मौलवी ने अनुमति दे दी।  किया। जिसके बाद फेसबुक लाइव हो जाते है।

फाउंडेशन बागपत से जिला स्तर पर जुड़े है वह भाजपा से भी जुड़े हुए हैं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियाे में मनुपाल मस्जिद के मौलवी से  इजाजत बैठ जाते है और पहले गायत्री मंत्र का जाप करते हैं और फिर हनुमान चालीसा का पाठ। हनुमान चालीसा का पाठ मोबाइल से किया जाता है। कैमरा मस्जिद के अंदर चारों ओर घुमाया जाता है ताकि पता चल सके कि मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है। पाठ करने के बाद वीडियो के माध्यम से वह अपील करते हैं कि कोई भी मामले को तूल न दें। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई है। भगवान अल्लाह का नाम कहीं-कभी भी बैठकर लिया जा सकता है। मनुपाल बंसल जनसंख्या समाधान फाउंडेशन बागपत से जिला स्तर पर जुड़े है वह भाजपा से भी जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें – दिल्ली -केंद्र सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति में किया बदलाव

उधर, विहिप के बागपत जिला मंत्री पप्पन राणा ने भी मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़े जाने के बाद बागपत के बडौत शहर की फूंसवाली मस्जिद में जुमे को हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया है।

“जो मथुरा के अंदर मामला वो प्रिन्ट मीडिया आए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मामला सामने संज्ञन में आया उस परिपेक्ष में मेरा ये कहना है उन्होंने बहुत अच्छा काम किया देश मे भाई चारा अमन शान्ति बनी रहे इस लिए उन्होंने मंदिर के अंदर नवाज अदा की है।

मुस्लिमो के बिना हिन्दुतुव अधूरा है

इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जनपद बागपत बड़ौत के अंदर फुस वाली मस्जिद में शुक्रवार को 2 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करके उस परिपाठी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे पूरे देश मे ये संदेश जाए कि यहाँ हिन्दू और मुस्लिम साजी संस्कृति के साथ रहते है गंगा जमनी तहजीब के साथ रहते है राष्ट्रीय स्वम सेवा संघ।के संघ चालक मोहन राव की भागवत कई बार अपने बयान में कह चुके है कि मुस्लिमो के बिना हिन्दुतुव अधूरा है।

हम उस परिपेक्ष को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को 2 बजे फुस वाली मस्जिद बड़ौत में तमाम हिन्दू संगठनों के साथ ये कार्यक्रम का आयोजन हमने रखा है शहर काजी मौलाना मुस्लिम धर्म गुरु मुस्लिम बुद्धि जीवियों से निवेदन है वो इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सब का सहयोग करे ताकि देश मे भाई चारे की जो मिशाल मथुरा से आई है।

वो पूरे देश मे जाए, शुद्धिकरण का जहाँ तक विषय है वो नही होना चाहिए था क्योंकि हम सब भाई है इस हिंदुस्तान की माटी के लाल है हम सब मिलजुल कर यहां रहते है ऐसी संस्कृति को हम आगे बढ़ा रहे है अभी ऐसा कोई मुस्लिम धर्म गुरु या मुस्लिम समाज के द्वारा ऐसी कोई पहल का मुझे संज्ञम नही हैं अभी किसी ने संपर्क नही किया है.

अगर वहा पर ये कार्यक्रम नही आयोजित  करने किया जाता तो ये कहना चाहूंगा कि ये खोखला भाई चारा क्यो यदि हमें बड़ौत के अंदर सहयोग मिलता है तो निश्चित रूप से हम दूसरी जगह भी ऐसा ही काम करेंगे केवल सामाजिक सोहार्द भाई चारा जिस गंगा जमनी तहजीब की बात  सुनते और करते है केवल उसको बढ़ाने के लिए हम करते है,

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button