लखनऊ के बाद कानपुर में एटीएस की छापेमारी, हिरासत ने चार संदिग्ध

राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से बीते रविवार को पकड़े गए अल कायदा के दो संदिग्ध आतंकियों के बाद से यूपी पुलिस और एटीएस एक्टिव सतर्क नजर आ रही है।

राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से बीते रविवार को पकड़े गए अल कायदा के दो संदिग्ध आतंकियों के बाद से यूपी पुलिस और एटीएस एक्टिव सतर्क नजर आ रही है। एटीएस अब उनके मददगारों व अन्य साथियो को खोजने में जुट गई है। इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर आ रही है कि यूपी एटीएस ने कानपुर के चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। लेकिन इनमे से दो की अभी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों से पता चला है कि काकोरी से पकड़े गए मासिरुद्दीन और मिनहाज को कानपुर से कई मोबाइल फोन उपलब्ध कराए गए थे। हैंडलर उमर की खोजबीन संभल में भी की जा रही है।

यूपी एटीएस आज सोमवार को मासिरुद्दीन और मिनहाज को कोर्ट में पेश कर कस्टडी रिमांड मांगेगी। आपको बता दें कि यूपी एटीएस ने बीते रविवार को लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में धमाका होने की साजिश को नाकाम करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो प्रेशर कुकर बम और अन्य विस्फोटक बरामद हुए हैं। इन लोगो से पुलिस ने कड़ाई से पिछताछ की जिसमे बहुत साजिश को कबूला है। इस संदर्भ में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आतंकी 15 अगस्त के दिन बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश में थे।

15 अगस्त को कई शहरों को उड़ाने की साजिश

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने इस मामले में बताया कि पकड़े गए अलकायदा के दो आतंकी 15 अगस्त को यूपी के कई शहरो को दहलाने की साजिश में थे। उनके आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े होने के साक्ष भी मिले है। एटीएस ने बीते रविवार को कड़ी मेहनत से इन दोनों आतंकियों गिरफ्तार कर लिया है। इनपर कार्रवाई करते हुए पूछताछ की जा रही और छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button