आखिर क्यों यूपी में नहीं थम रहा बच्चों का अपहरण, कानपुर और गोंडा के बाद गोरखपुर में भी एक छात्र को अगवा कर बदमाशों ने मांगी फिरौती…

कानपुर और गोंडा के बाद गोरखपुर में भी एक छात्र को अगवा कर बदमाशों ने मांगी फिरौती…

Gorakhpur also kidnapped a student एक ओर कोरोना संक्रमण का कहर उत्तर प्रदेश में बेइंतेहा की ओर बढ़ चला है , वहीं दूसरे मुहाने पर अपराध चरम पर पहुँच चुका है।

  • यूपी में बेलगाम होता अपराध अब पुलिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का संकेत दे रहा है।
  • पुलिस तथा अपराधियों के बीच साठ-गांठ के कई मामले सामने आने के बाद अभी भी प्रशासनिक अमला जस का तस बना हुआ है।
  • थाने चौकी के केवल छोटे स्तर के कार्यवाई अब केवल खानापूर्ति ही ज्यादा लग रहे है।
  • कानपुर और गोंडा के बाद गोरखपुर में भी एक छात्र को अगवा कर एक करोड़ की फिरौती बदमाशों ने मांगी।
  • किराना दुकान चलाने वाले के साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़े हैं पिता।
  • पिपराइच पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ एसटीएफ को लगाया गया.
Gorakhpur also kidnapped a student दोपहर में खेलने निकला था 3:00 बजे फिरौती का आया फोन:-
  • पिपराइच इलाके के जंगल क्षेत्र धारी टोला मिश्रौलिया से रविवार को पांचवी के छात्र बलराम गुप्त को अगवा कर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई है.

शाम 5:00 बजे परिजनों की सूचना देने के बाद बच्चे की तलाश पिपराइच पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ एसटीएफ को भी लगाया गया है.

  • जंगल छत्रधारी गांव के मिश्रौलिया टोला निवासी महाजन गुप्त, घर में ही किराने की दुकान चलाते हैं.
  • साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़े हैं।
  • उनका बेटा बलराम दिन में 12 बजे के आसपास खाना खाने के बाद टी शर्ट और पैंट पहनकर दोस्तों के साथ खेलने निकला और घर नहीं लौटा।
  • तीन बजे महाजन गुप्त के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया।
  • दूसरी तरफ से बोलने वाले ने उन्हें बताया कि बलराम का अपहरण का लिया गया है।
  • उसे छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपये का इंतजाम कर लो
अगली फोन रकम कब और कहां पहुंचानी है बताई जाएगा।
  • इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया।
  • महाजन ने उस नंबर पर फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला.
  • थोड़ी देर बाद 10-10 मिनट के अंतरातल पर उसी नंबर से दो बार फिर फोन आया.
  • दोनों बार बलराम को अगवा कर लिए जाने की बात दोहराते हुए एक करोड़ रुपये का इंतजाम करने की बात भी दोहराई गई।
महाजन को बेटे के अगवा होने की बात पर भरोसा नहीं हो रहा था।
  • इसलिए उन्होंने पहले उसको गांव में तलाश किया।
  • काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कहीं पता न चला
  • तो उन्‍होंने लोगों को बेटे को अगवा किए जाने को लेकर आए फोन और एक करोड़ रुपये फिरौती मांगे जाने के बारे में बताया।
  • लोगों के कहने पर शाम पांच बजे 112 नंबर पर फोन कर उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
  • बच्चे को अगवा कर लिए जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस से लेकर अधिकारियों तक के होश उड़ गए।
  • कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा रचना मिश्रा के अलावा पिपराइच और गुलरिहा थाने की पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ गोरखपुर की टीम मौके पर पहुंच गई।
  • बलराम के साथ खेलने अक्सर खेलने वाले बच्चों से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
घर से भाग चुका है बलराम 
  • बलराम राम एक साल पहले घर से भाग भी चुका था।
  • उस समय परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
  • तीन-चार दिन बाद वह खुद ही घर लौट आया था।
  • इस बिंदु को भी ध्यान में रखकर पुलिस छानबीन कर रही है।

बच्चा गायब है। फिरौती के लिए फोन भी आया था। बच्चे का पता लगाने के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच के साथ ही पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। बहुत जल्दी इस घटना का पर्दाफाश कर लिया  जाएगा।

 

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button