भारत के बाद पोलियो मुक्त दुनिया की यात्रा में अपना नाम दर्ज कराने वाला ये है अगला देश
27 मार्च 2014को दिल्ली स्थिति डब्लूएचओ के कार्यालय में आयोजित समारोह में दक्षिण-पूर्व एशिया को पोलियो मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया था। इसके तहत भारत को भी पोलियो मुक्त देश का दर्जा दिया गया। अब इसी होड़ में...
इस्लामाबाद: 27 मार्च 2014को दिल्ली स्थिति डब्लूएचओ के कार्यालय में आयोजित समारोह में दक्षिण-पूर्व एशिया को पोलियो मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया था। इसके तहत भारत को भी पोलियो मुक्त देश का दर्जा दिया गया। अब इसी होड़ में आगे बढ़ता नजर आ रहा पाकिस्तान। जी हां, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पाकिस्तान पोलियो मुक्त दुनिया की यात्रा में अपना नाम दर्ज कराने वाला अगला देश हो सकता है। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय पोलियो दिवस के अवसर पर डब्ल्यूएचओ में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली डॉक्टर पलिथा महिपाला ने कहा कि अपने 30 सालों के प्रयासों के चलते साउथ अफ्रीका अगस्त में जंगली पोलियो को समाप्त करने में सफलता पाई।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव के मैदान में अकेले LJP, क्या हल्के में ले रही है महागठबंधन? जानें वजह
अब पाकिस्तान पोलियो मुक्त देशों में अगला भागीदार हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड -19 लॉकडाउन जैसी चुनौतियों के कारण पोलियो के खिलाफ जारी प्रयास प्रभावित हुए हैं। महिपाला ने 2,60,000 से अधिक फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इनके समर्थन से प्रत्येक अभियान के दौरान लाखों बच्चों का टीकाकरण किया गया है।
यह भी पढ़ें: डेढ़ साल से गुमशुदा पति का अपने ही घर में मिला शव, मचा हड़कंप
रिपोर्ट के मुताबिक, टीकाकरण के अगले दौर में आज सोमवार से अभियान शुरू होगा। इसमें पांच वर्ष से कम आयु के 3.1 करोड़ से अधिक बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत पंजाब और बलूचिस्तान प्रत्येक में 33 जिले, सिंध में 41 जिले और कस्बे, गिलगित बाल्टिस्तान में आठ जिले, पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र के 10 जिले और खैबर पख्तूनख्वा में एक जिले में टीकाकरण किया जाएगा। महिपाला ने कहा कि डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ सहित वैश्विक संस्थाओं ने पोलियो उन्मूलन के प्रयास में पाकिस्तान सरकार का समर्थन करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :