आजमगढ़ : भारी बारिश के बाद सुबह का हाल हुआ खस्ता, नगरपालिका के सारे दावे हुए फेल
आजमगढ़ जिले में पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश ने बीती रात रौद्र रूप धारण कर लिया इस दौरान रात करीब 9 बजे से लगातार भारी बारिश जनपद में होती रही।
आजमगढ़ जिले में पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश ने बीती रात रौद्र रूप धारण कर लिया इस दौरान रात करीब 9 बजे से लगातार भारी बारिश जनपद में होती रही। मूसलाधार बारिश से जिले में बहने वाली तमसा नदी उफान पर आ गई। बारिश के कारण शहर की सड़कों पर नदी जैसा नजारा देखने को मिला।
शहर के आरटीओ ऑफिस पराना पर कॉलोनी, रोडवेज, बवाली मोड़, डीएवी कॉलेज, काली चौराहा, दल सिंगार मोहल्ला, कोल बाज बहादुर, बागेश्वर नगर अराजीबाग, प्रहलाद नगर ब्रह्मस्थान, नाला धर्म सहित कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है जिससे कई घरों लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा उनके घर गृहस्थी का सामान भीग गया तो वही कई क्षेत्रों में दो पहिया वाहन और कार तक डूब गए।
भारी बारिश ने जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण शहर के कई इलाकों में 4 से 5 फीट तक पानी लगा हुआ है। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार कब तक पानी की निकासी का समुचित प्रबंध करके आमजन को राहत दिला पाते हैं। भारी बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है गुरुवार रात से ही शहर के अधिकतर इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप है। बारिश का पानी मातनपुर सब स्टेशन और हाफिजपुर विद्युत सब स्टेशन में भी भर चुका है। इस कारण से विद्युत आपूर्ति बहाल करने में समय लग सकता है।
Report- Aman Gupta
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :