टी20 मुकाबले में भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद संजू सैमसन बोले-‘टीम में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा…’
संजू सैमसन…वो खिलाड़ी जिसे टीम इंडिया का हिस्सा बनते हुए देखना कई दिग्गजों को अच्छा लगता है। संजू ने आईपीएल सीजन-13 में भी राजस्थान राॅयल्स की ओर से खेलते हुए सबका दिल जीता था।
संजू सैमसन हालांकि एक बार फिर से अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे और उन्होंने 15 गेंद में 25 रन बनाए. संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा है कि वह टीम इंडिया में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंतित नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 26 वर्षीय सैमसन को माैका दिया गया। यह उनका 5वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच रहा। हालांकि सैमसन 15 गेंदों में 23 ही बना सके। ऐसा माना जा रहा है कि वह अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे।
संजू सैमसन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अच्छा रहा और वह 375 रन बनाने में कामयाब हुए थे. आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर ही संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :