5 दिसम्बर के बाद किसान नहीं चुकाएगा कर्ज, कृषि कानून पर बोले किसान
किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा कि भारतीय किसान संघ (आईएफयू) 25 नवंबर से शहीद सम्मान जुलूस निकालकर और हरियाणा और पंजाब के किसानों से अपना कर्ज न चुकाने की अपील कर राज्य में आंदोलन तेज करेगा।
कोर कमेटी बैठक का निर्णय
किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा कि शुक्रवार शाम करनाल में भारतीय किसान संघ (चारुनी) की कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर तीन कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी सहित मांगों को 5 दिसंबर तक पूरा नहीं किया जाता है, तो किसान नेता किसानों से उनका कर्ज माफ नहीं करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान संघ भी किसानों को सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि किसान संघ कर्जदार किसानों की गिरवी रखी जमीन की नीलामी बैंकों को नहीं करने देगा।
गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा कि कोर कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि हजारों किसान 25 नवंबर को अंबाला की मोहरा अनाज मंडी से शहीद सम्मान यात्रा (फुट-मार्च) निकालेंगे और यह 5 दिसंबर को टिकरी सीमा पर समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि पिछले साल 26 नवंबर को जैसे ही किसानों ने मार्च की शुरुआत दिल्ली-कच्छ से की, समिति के सदस्यों ने अंबाला से मार्च शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “अगर सरकार 5 दिसंबर तक हमारी मांगों को पूरा करने में विफल रहती है, तो हम घोषणा करेंगे कि हरियाणा और पंजाब के किसान अपना कर्ज नहीं चुकाएंगे।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :