लखनऊ : मां बाप की मौत के बाद अनाथ हुए दोनों बच्चों को नहीं मिल पा रहा है कोई इलाज, तहसीलदार के वादे हुए फेल

लखनऊ : छत्तीसगढ़ जा रहे साइकिल से कल हुई मजदूर की मौत के मामले में तहसीलदार के किए हुए वादे हुए फेल. मां बाप की मौत के बाद अनाथ हुए दोनों बच्चों के लगी है गंभीर चोट नहीं मिल पा रहा है कोई इलाज। दर्द से कराह रहे हैं बच्चे नहीं है कोई सुनने वाला दिए गए नंबरों पर बात करने पर सिर्फ मिल रहा है आश्वासन। परिवारजन हुए परेशान

जबकि कल खुद तहसीलदार ने बच्चों की इलाज की कही थी बात साथ ही साथ आर्थिक मदद की भी कही थी बात उसके बाद भी अनाथ दोनों मासूम बच्चे को नहीं मिल पाया कोई भी इलाज जिसके चलते। दोनों मासूम बच्चे दर्द से रहे बिलख वही मजदूर के रिश्तेदार दोनों मासूम बच्चों को लेकर रहे भटक. लॉक डाउन के चलते जहां एक तरफ दोनों बच्चों के सर से उठा मां-बाप का साया तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के भी वायदे निकले झूठे।

ये था पूरा मामला :-

कल लखनऊ में एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय मजदूर और उसकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई थी। दंपति अपने दो बच्चों को लखनऊ से साइकिल से लेकर छत्तीसगढ़ जाने के लिए निकला था, रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी, एक्सीडेंट में दंपति की मौत हो गई और दोनों बच्चे घायल हो गये थे ।

लखनऊ पुलिस के अनुसार, घटना कल देर रात की है, मृतकों के नाम कृष्णा साहू और प्रमिला साहू हैं। आस पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कृष्णा और प्रमिला जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। साइकिल की हालत देखकर टक्कर का अंदाजा लगाया जा सकता था कि टक्कर कितनी तेज मारी गयी थी। पुलिस दोनों को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंची, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका था।

Related Articles

Back to top button