हमीरपुर – रक्षाबंधन मनाने के बाद महिलाओं ने किया कुश्ती का आयोजन।
इस दंगल में पुरुषों का प्रवेश पू्र्ण रूप से वर्जित रहता है। केवल इस दंगल में महिलाएं ही कुश्ती लड़ती हैं महिलाएं ही रैफरी का काम करती हैं।
जिले के निवादा गांव में रक्षाबंधन के बाद महिलाओं की कुश्ती का आयोजन किया जाता है. इस दंगल में पुरुषों का प्रवेश पू्र्ण रूप से वर्जित रहता है। केवल इस दंगल में महिलाएं ही कुश्ती लड़ती हैं महिलाएं ही रैफरी का काम करती हैं। और महिलाएं ही दर्शक होती हैं अगर कोई पुरुष धोखे से दंगल को देखने चोरी से आ जाता है तो महिलाएं उसे डंडे मार मार कर भगा देती हैं ।
देश की सरकार हो या प्रदेश की सरकार लगातार महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर अनेक तरह के अभियान चला रही है लेकिन बुंदेलखंड के हमीरपुर में महिलाओं के अंदर अनोखा जुनून देखने को मिलता है.
हमीरपुर जिले के थाना बिवांर इलाके के निवादा गांव में महिलाओं का दंगल होता है जिसमें महिलाएं घुंघट ओढ़े हुए दूसरी महिला पर दांव खेलती दिखाई दे रही है इस दंगल की खास चीज यह है कि इस दंगल में केवल महिलाएं ही हिस्सा लेती हैं ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :