विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद बोले सुनील गावस्कर-“हम दो साल पुराने विराट को देख सकते हैं”
विराट कोहली ने पिछले ही दिनों वनडे कप्तानी से हटा दिया गया। कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान और इसके बाद कोहली का उस बयान को लेकर असहमति जताना इन दिनों बड़ा मुद्दा बन गया है।
। सुनील गावस्कर ने माना कि सफेद गेंद की क्रिकेट में कप्तानी छुटना उनकी बल्लेबाजी के लिए अच्छा कदम साबित होगा। स्पोर्ट्स तक पर उन्होंने कहा कि ‘हम दो साल पुराने विराट को देख सकते हैं, जो सेंचुरी के बाद सेंचुरी जड़ते थे।’
विराट कोहली पिछले करीब 2 साल से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं। वो स्कोर तो कर रहे हैं, लेकिन बड़े स्कोर नहीं बना पा रहे हैं, 70 इंटरनेशनल शतक लगा चुके कोहली के लिए इस शतकीय सूखे को खत्म करने का हर किसी को इंतजार है।
जहां विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी सौंप दी गई तो, अब विराट केवल टेस्ट क्रिकेट में ही कप्तानी करेंगे। कोहली को लेकर हुए विवाद के बीच वनडे कप्तानी छुटना कुछ दिग्गज अच्छा भी मान रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :