नहाने के बाद Dry स्किन की समस्या से नहीं होना पड़ेगा अब परेशान बस एक बार आजमाएं ये उपाए
अगर आपकी स्किन (Skin) नहाने के बाद ही रूखी (Dry)और बेजान सी हो जाती है या कितनी भी कोशिशों के बाद स्किन की रफनेस नहीं जाती तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन ड्राई कैटेगरी की है. ऐसी स्किन पर फाइन लाइन्स (Fine Lines) और क्रैक्स जल्दी आ जाते हैं और बढ़ती उम्र का असर भी इन पर जल्द ही नजर आने लगता है. स्किन ड्राइनेस की वजह कई बीमारियां भी हो सकती हैं .
एवोकाडो मास्क- चेहरे पर क्रीमी एवोकैडो मास्क लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेट होती है. इस मास्क को तैयार करने के लिए, आपको बस एक एवोकैडो को आधे हिस्से में काटना है और एक आधा का प्यूरी बनाना है. अब, इसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाएं. बेहद शुष्क त्वचा वाले इसमें शहद मिला सकते हैं. इस मास्क को पेस पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर चेहरा धो लें.
ऑलिव ऑयल क्लींजर- जैतून का तेल एक बेहतरीन स्किन क्लींजर होता है. आपको बस अपने चेहरे पर जैतून के तेल की कुछ बूँदें को रगड़ना है और इसके बाद चेहरे को किसी कपड़े से ढक दें. कुछ देर बाद कपड़े को हटा दें और एक्स्ट्रा तेल पोंछ लें. ऐसा करने से आपकी त्वचा के प्राकृतिक तेल को निकाले बिना आपका चेहरा पूरी तरह से साफ हो जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :