लखनऊ : आखिर किस वजह से PWD विभाग ने दिया मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन
प्रदेश के विभिन्न जनपद औरेया, बिजनौर, बुलन्दशहर, चन्दौली, गोण्डा, कानपुर देहात, कौशाम्बी,
प्रदेश के विभिन्न जनपद औरेया, बिजनौर, बुलन्दशहर, चन्दौली, गोण्डा, कानपुर देहात, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, पीलीभीत, सोनभद्र एवं सुल्तानपुर में 50.00 करोड़ रु. से अधिक लागत के अन्तर्गत लो0नि0वि0 द्वारा 13 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण हेतु चयनित परामर्शियों द्वारा प्रमुख सचिव लो0नि0वि0, नितिन रमेश गोकर्ण के समक्ष कन्सेप्ट प्लान का प्रस्तुतीकरण किया गया।
प्रस्तुतीकरण में चयनित परामर्शियों द्वारा जनपदों में स्थित वर्तमान जिला अस्पतालो को उच्चीकरण करते हुए 500 बेड का अस्पताल बनाने हेतु कार्य योजना प्रस्तुत की गयी। विभाग द्वारा चयनित परामर्शियों को यह भी निर्देश दिये गये कि अस्पतालो के उच्चीकरण हेतु उपलब्ध कराये जाने वाली नयी सुविधायें अस्पतालों में पुराने सुविधाओं के अनुरुप एवं एम0सी0आई0 के मानको के अनुरुप हों।प्रस्तुतीकरण का आयोजन लोक निर्माण विभाग, मुख्यालय सभागार मे किया गया।
प्रस्तुतीकरण के दौरान प्रमुख सचिव के अतिरिक्त, लो0नि0वि0 के सचिव, समीर वर्मा, चिकित्सा एवं शिक्षा सचिव अमित गुप्ता, प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लो0नि0वि0, राजपाल सिंह, मुख्य अभियन्ता (भवन), लो0नि0वि0 राकेश सक्सेना, मुख्य वास्तुविद वी0के0 टण्डन, अधीक्षण अभियन्ता, भवन सेल, विपिन कुमार राय एवं अधिशासी अभियन्ता, भवन प्रकोष्ठ खण्ड पवन वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :