आखिर क्यों आईपीएस मोहिता शर्मा के मुरीद हो बैठे महानायक ?
2012 से तैयारी में जुटी मोहिता शर्मा को UPSC की एग्ज़ाम को क्रैक करने में पाँच वर्ष लग गया. साल दर साल अपनी गलतियों को सुधारते हुए 2017 में मोहिता शर्मा को सफलता मिली.वर्तमान में वो जम्मू के सांबा के बारी ब्राह्मना में बतौर ASP पोस्टेड हैं.
अपनी तैनाती के दौरान कम वक़्त में मोहिता शर्मा नेअपनी एक अलग पहचान बनायी. अपने इलाक़े में टीम की अगुवाई करते हुए उन्होंने कई ऐसे बड़े कबाड़ी के गोदामों को सील किया, जहाँ पर भी चोरी छिपे सरकारी सामान बेचे जा रहे थे. इसमें वहाँ के बड़े-बड़े लोग शामिल थे. इस कार्रवाई ने मोहिता की प्रतिष्ठा को और चार चाँद लगाया.
आईएफ़एस रुशल गर्ग से की शादी
कभी कालेज में अपने हक की आवाज़ उठाने के कारण लोगों की नज़र में आयी मोहिता शर्मा आज पूरे देश की नज़र में आ चुकी है. मोहिता ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी निरुत्तर कर दिया है यानि उनके हर सवाल का जवाब देकर वो बन चुकी है KBC की करोड़पति विजेता और ऐसे में अब बिग बी भी उनका लोहा मान चुके है. हम बात कर रहे हैं 2017 बैच की IPS अफ़सर मोहिता शर्मा के बारे में जिन्होंने अपने जज्बे से न सिर्फ़ अपने माँ बाप का नाम रोशन किया है बल्कि अब आधी आबादी के लिए रोल मॉडल भी बन चुकी है तो आइए जानते हैं मोहिता की ज़िंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में…
कौन है मोहित शर्मा
मोहित शर्मा मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद की रहाने वाली है. लेकिन उनकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है मोहिता के पिता मारुति कंपनी में नौकरी करते हैं जबकि उनकी माँ गृहणी है मोहिता अपने माँ बाप की इकलौती संतान है. मोहिता के पिता मनसेर में मारुति की यूनिट में काम करते थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके है. मोहिता शर्मा ने दिल्ली में द्वारका DPS से स्कूलिंग की है और उसके बाद भारती विद्यापीठ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी किया बीटेक करने के बाद वर्ष 2012 से वह UPSC की तैयारी में जुट गई.
कैसे रुख़ किया UPSC का
कालेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान प्लेस्मेंट को लेकर कुछ पंगा हो गया था. किसी टीचर ने अपने किसी ख़ास स्टूडेंट को प्लेसमेंट में शामिल होने का मौक़ा दे दिया था जबकि पूर्व में सभी के लिए मना हो चुका था. मोहिता ख़ुद भी सलेकेट हो चुकी थी लेकिन ये पक्षपात पूर्ण रवैया उनको पसंद नहीं आया और उन्होंने मुखर होकर इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठायी.
बाद में ये बात वहाँ के प्रिंसिपल को पता चली तो उन्होंने मोहिता को अपने कमरे में बुलाया और इसके लिए उनकी तारीफ़ की. मोहिता बताती है कि मेरे रवैये से प्रिंसिपल ने कहा कि तुमने जिस तरीक़े से अपनी बात को रखा है उसने सबको प्रभावित किया है, तुम्हारे अंदर अफ़सर बनने की क्षमता है यही वो पल था जब मोहिता शर्मा के जीवन में पहली बार ये ख्याल आया की वो भी सिविल सर्विस का एग्ज़ाम दे सकती है. इसके पहले वो ठीक से इस एग्ज़ाम की प्रक्रिया के बारे में जानती तक नहीं थी.
5 साल की मेहनत तब चखा जीत का स्वाद
मोहिता शर्मा ने वर्ष 2019 में आईएफ़एस अफ़सर रुशल गर्ग से विवाह किया. रुशल भी जम्मू कश्मीर में ही तैनात है. रुशल के माता-पिता चंडीगढ़ के मोहाली में रहते हैं और दोनों ही फ़ार्मा इंडस्ट्रीज़ से जुड़े हुए हैं. मोहाली के सेक्टर 80 के रहने वाले एक रूशल गर्ग ने प्रथम प्रयास में आईएफ़एस का एग्ज़ाम क्लियर किया था , उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 58 थी. थापर विश्वविद्यालय पटियाला से इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले श्री गर्ग ने 2016 में दिल्ली का रुख़ किया था और वहाँ कोचिंग क्लासेज ज्वाइन किया था. रुशल इसके पूर्व बेंगलुरु के एक सॉफ़्टवेयर कंपनी में काम कर चुके हैं
पति का सपना पूरा कर रही मोहिता
अपनी सूझबूझ से बिग बी अमिताभ बच्चन की वाहवाही पाने वाली मोहिता शर्मा के पति आईएफएस अधिकारी हैं और उनकी भी पोस्टिंग जम्मू में हैं। मोहिता ने बताया कि उनके पति केबीसी में हिस्सा लेने के लिए वर्ष 2001-02 में जब केबीसी शुरू हुआ तब से ट्राई कर रहे थे, लेकिन वो कामयाब नहीं हुए।
केबीसी 12 की जब चयन प्रक्रिया शुरू हुई तब मोहिता के पति ने इस बार मोहिता को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया। पति के प्रेरित करने पर मोहिता ने केबीसी सीजन 12 के लिए फार्म भरा और सौभाग्य से उन्हें केबीसी से कॉल कर लिया गया। अमिताभ बच्चन को इस शो में मोहिता ने बताया कि उन्होंने केबीसी में भाग लेकर अपने आईएफएस अधिकारी पति का सपना पूरा किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :