कोरोना से लंबी जंग लड़ने के बाद बॉलीवुड के इस दिग्गज गायक का 74 साल की उम्र में हुआ निधन

बॉलीवुड और टॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है। सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने 25 सितंबर की दोपहर को अंतिम साल ली वह 74 साल के थे। बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे।

अस्पताल ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर है जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 74 साल के एस. पी बालासुब्रह्मण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की. 1989 में आई सलमान खान-भाग्यश्री स्टारर की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के सभी गाने एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने गाये थे, जो सुपरहिट साबित हुए थे.

उसके बाद उन्होंने सलमान के करियर के शुरुआती दिनों के सभी गाने गाये और कई सालों तक सलमान खान की आवाज के तौर पर भी जाना जाता रहा. इसके बाद भी एस. पी. बालासुब्रह्मण्यम ने कई हिंदी फिल्मों में विभिन्न सितारों के लिए अपनी आवाज दी.उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button