लखनऊ : 44 साल बाद पूरी होगी पूर्वांचल के लाखों किसानों की आस
पिछले दिनों गोरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार महीनों में उत्तर प्रदेश में करीब 22 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
पिछले दिनों गोरखपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार महीनों में उत्तर प्रदेश में करीब 22 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसमें मददगार बनेंगी सरयू नहर,मध्य गंगा और अर्जुन सहायक नहर जैसी परियोजनाएं। इसमें भी सर्वाधिक महत्वपूर्ण है राष्ट्रीय सरयू नहर परियोजना। सरयू नहर के जरिये सरकार योगी सरकार पूर्वांचल के नौ जिलों जिनमें बहराईच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर और महराजगंज के लाखों किसानों को अगले साल के शुरू में एक बड़ा संदेश देने की तैयारी कर रही है।
अक्टूबर-2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 500 करोड़ रुपए से ऊपर की जिन परियोजनाओं की समीक्षा की थी, उसमें सरयू नहर भी शामिल थी। तब मुख्यमंत्री ने हर सप्ताह काम के प्रगति की निगरानी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। गत तीन जून को मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी सरयू नहर को लेकर चर्चा हुई थी। तब बताया गया था कि इसे मार्च 2022 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। ऐसा होने पर सरकार किसानों के हितों के साथ 44 साल से निर्माणाधीन नहर को पूरा कर काम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण देने में सफल होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :