मुजफ्फरनगर : अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने लॉक डाउन का बताया सफल, वहीँ मास्क ना लगाने वालों वालों पर होगा 500 रुपए का जुर्माना

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने लॉक डाउन का बताया सफल, सभी जनता घरों में है कैद, वहीँ मास्क ना लगाने वालों वालों पर होगा 500 रुपए का जुर्माना।

मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की लॉकडाउन के दौरान जनता का प्रशासन को बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है, जनता जागरूकता का परिचय दे रही है, और शहर की सड़कों पर बहुत कमी के साथ लोग आवश्यकतानुसार ही बाहर निकल रहे हैं.

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के आदेश प्राप्त हुए हैं, की जनता को मास्क के प्रति मोटिवेट किया जाए.

जिससे कि कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके, और साथ ही अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मास्क ना लगाने वालों पर जुर्माना भी बढ़ा दिया गया है, उन्होंने कहा यदि कोई बिना मास्क लगाए सड़कों पर दिखाई दिया, तो उसके विरोध 500 रुपए का चालान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button