भाजपा की रैलियों में बसें भेजने का जिम्मा प्रशासन को, वीडियो वायरल

सोच ईमानदार और काम दमदार के दावे से चुनाव मैदान में भाजपा की रैलियों में भीड़ किस जुगाडतंत्र से जुटाई जा रही है

बदायूं- भले ही पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सोच ईमानदार और काम दमदार के नारे के साथ चुनावी मैदान में हों लेकिन सच्चाई इसके ठीक उलट नजर आ रही है। सोच ईमानदार और काम दमदार के दावे से चुनाव मैदान में भाजपा की रैलियों में भीड़ किस जुगाडतंत्र से जुटाई जा रही है. ये सबको पता है।

रैलियों में वाहनों व भीड की व्यवस्था करते- करते अधिकारियों की कमीशनखोरी की भी पोल खुलने लगी है। जिससे सोच ईमानदार व काम दमदार दोनों पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की एक खंड विकास अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद बदायूं प्रशासन की फजीहत जिले भर में होती नजर आ रही है।

पूरा मामला बदायू़ं इस्लामनगर ब्लाक का है जहां पर तैनात खंड विकास अधिकारी प्रतिभा अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में खंड विकास अधिकारी के सामने कई प्रधान एक साथ आकर कमीशनखोरी की शिकायत करते हैं और बीडीओ मैडम पर भी कमीशनखोरी का आरोप लगा रहे हैं। वायरल वीडियो में खंड विकास अधिकारी प्रतिभा अग्रवाल भी कमीशन लेने की बात स्वीकार करती नजर आ रही हैं।

साथ ही उच्च अधिकारियों को भी कुछ प्रतिशत हिस्सा पहुंचाने की बात करती नजर आ रही हैं। साथ ही खंड विकास अधिकारी यह भी कहती नजर आ रही हैं कि बसें जा रही हैं खर्चा हो रहा है, इलाहाबाद भी बस जा रही है। ऐसे में वायरल वीडियो से साफ जाहिर होता है कि भाजपा की रैलियों में भीड जुटाने के लिए वाहनों की व्यवस्था सरकारी तंत्र कर रहा है।

वायरल वीडियो

Related Articles

Back to top button