सीतापुर: नहीं चेत रहा प्रशासन, डेंगू के प्रकोप के बावजूद शहर में गंदगी का अंबार

कोरोना के साथ-साथ डेंगू का प्रकोप स्वास्थ्य विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है।

कोरोना के साथ-साथ डेंगू का प्रकोप स्वास्थ्य विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है। जिले के खैराबाद कस्बे में इन दिनों डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। इस खतरनाक बीमारी से कई लोग बीमार हैं, जबकि छह लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। नगर पालिका के चेयरमैन भी डेंगू से बीमार पड़ने के बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या को लेकर संजीदा नहीं दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें – फतेहपुर #THE UP KHABAR का असर, जमीन पर नशे में धुत पड़े इंस्पेक्टर पर हुई कार्रवाई

कस्बे के लोगों का कहना है कि पूरे इलाके में भीषण गन्दगी फैली हुई है। तालाबों में कूड़ा डाला जा रहा है। फॉगिंग की व्यवस्था नहीं हो रही हैं लिहाजा मच्छरों ने अपना आतंक मचा रखा है।

कस्बे के मोहल्ला काला पियादा में रहने वाले मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनके बेटे सुहेल की डेंगू से मौत हो चुकी है। इसी मोहल्ले की पूजा गुप्ता ने अपनी विवाहित बहन की भी डेंगू से मौत होने की बात कही। उन्होंने बताया कि इस पूरे इलाके में गंदगी के कारण डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।स्थानीय निवासी ने पूरे इलाके में डेंगू का प्रकोप होने और उससे तमाम लोगों के बीमार होने की शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी मिली है कि सीएचसी खैराबाद को एल-1 कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जा चुका है, जिसके चलते डेंगू के मरीजों को स्थानीय स्तर पर कोई चिकित्सीय मदद नहीं मिल पा रही है और उन्हें जिला अस्पताल की शरण लेनी पड़ रही है।

इस बार भी डेंगू के लिए जिला अस्पताल में अलग वार्ड स्थापित किया गया है और पर्याप्त मात्रा में इसकी दवाएं भी उपलब्ध हैं। डेंगू के मरीजों को समुचित उपचार दिया जा रहा है। लोग घरों में रहें, घरों के आसपास गन्दा पानी न इकट्ठा होने दें इससे डेंगू को फैलने से रोका जा सकता है।-डॉ. ए.के. अग्रवाल,सीएमएस, जिला चिकित्सालय।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button