सिद्धार्थनगर : प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने मृत व्यक्ति का जबरन करा दिया अंतिम संस्कार
सिद्धार्थनगर जिले के उस्का बाजार थानाक्षेत्र के रेहरा बाजार मुहल्ले में एक महिला अपने पति की मौत के बाद 4 दिनों से अपने पति का अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ी थी।
सिद्धार्थनगर जिले के उस्का बाजार थानाक्षेत्र के रेहरा बाजार मुहल्ले में एक महिला अपने पति की मौत के बाद 4 दिनों से अपने पति का अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़ी थी। उसका कहना था कि प्रसाशन पहले उसके मकान को उसके नाम लिखवाए, जबकि मकान को 4 साल पहले उसका पति बेच चुका था।
चार दिनों से पड़ा था मृत व्यक्ति का शव
लेकिन मकान पर कब्जा मृत व्यक्ति के परिवार का बना हुआ है। चार दिनों से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार न करने को लेकर संक्रामक बीमारी फैलने के खतरे को देखकर आज प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पहले तो मृत व्यक्ति के परिजनों को काफी समझाया लेकिन परिजन अधिकारियों की बात मानने को तैयार नही हुए।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के दिग्गत अभिनेता नाना पाटेकर का असली नाम ??
पुलिस ने परिजन में से एक युवक के साथ मारपीट भी की
अंत मे प्रशासन व पुलिसकर्मियों ने मृत व्यक्ति का जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया। अंतिम संस्कार में आग मृत व्यक्ति के भाई ने दी। अन्य परिजनो को पुलिस अपने कब्जे में रहने के चलते अपने परिजन को मिट्टी तक नही दे पाए। इस दौरान पुलिस ने परिजन में से एक युवक के साथ मारपीट भी की।
ये भी पढ़ें – बागपत : नर्स को प्रेम जाल में फंसा मुस्लिम डॉक्टर कई महीनों तक करता रहा घिनौना काम और फिर …
परिजनों के अनुसार पूरा मामला यह है कि उसका बाजार थानाक्षेत्र के रेहरा बाजार में रहने वाले गजेंद्र प्रसाद की मृत्यु बीते रविवार को हो गई । मृत्यु के बाद मृत व्यक्ति की पत्नी ने अपने बेटे की गुजरात से वापसी तक अंतिम संस्कार नही किया मंगलवार की रात बेटे की वापसी के बाद जब अधिकारियों को अंतिम संस्कार न करने की जानकारी हुई तो अधिकारी मृत युवक के घर पहुचे और अंतिम संस्कार को लेकर पूंछतांछ की।
मामले को लेकर न्यायालय में परिवाद दाखिल कर दिया था
तो मृत व्यक्ति की पत्नी व बेटी ने कहा कि जब तक उसके मकान को उसके नाम नही किया जाएगा तब तक वह अंतिम संस्कार नही करेगी। जबकि मकान मृत व्यक्ति ने 4 साल पहले उसका बाजार के राजू छपड़िया को बेंच दिया था।लेकिन मृतक गजेंद्र प्रसाद की पत्नी आरती ने मानसिक स्थिति खराब होने की बात बताकर तत्काल ही इस मामले को लेकर न्यायालय में परिवाद दाखिल कर दिया था।
जिस पर स्टे चल रहा है। साथ ही मकान पर कब्जा मृतक के परिवार का बना हुआ है। अब पति की मृत्यु के बाद वह उस मकान पर प्रसाशन से अपने नाम कराने की बात को लेकर जिद पर अड़ गई । जिस पर आज प्रसाशन के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से परिजनों को पकड़कर मृतक का जबरन अंतिम संस्कार करा दिया। वही इस मामले में जिले के अधिकारी कैमरे से बचते नजर आए।
Riport-dharamveer gupta
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :